Sachin Pilot Divorced: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का पत्नी सारा अब्दुल्ला (Sara Abdullah Pilot) से तलाक हो चुका है। इस बात की जानकारी सचिन पायलट ने आज टोंक से विधानसभा चुनाव के लिए किये गए नामांकन के दौरान भरे शपथ पत्र में दी है।
एफिडेविट में लिखा 'तलाकशुदा'
कांग्रेस कार्य समिति मेंबर सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से पूरी तरह अलग हो चुके हैं। इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है। सचिन ने आज मंगलवार, 31 अक्टूबर को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: फरार हुआ 'आप' का MLA प्रत्याशी, जानिए चुनाव लड़ने से पहले क्या हुआ
19 साल पहले हुई थी शादी
सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक हो जाने की जानकारी पहली बार सामने आई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों कब अलग हुए थे। खुद पायलट ने भी कभी इसके बारे में जिक्र नहीं किया और ना ही कभी मीडिया के सामने इस विषय को आने दिया। करीब 19 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
पूर्व CM की बेटी है सारा
सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार की इस शादी को लेकर नाराजगी थी, लेकिन बाद में वे मान गए थे। सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन और सारा आज दो बच्चों के मात-पिता हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: बेनीवाल ने कहा 'नौसिखियों की फौज' बनी मेरी मजबूरी, यकीन मत करना