राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने ऐलान के मुताबिक आज 11 मई को अपनी 'जनसंघर्ष पदयात्रा' की शुरुआत करने जा रहे है। अपने समर्थकों के साथ आज अजमेर के राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्यालय से सांकेतिक रुप से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। खबरों के अनुसार वहीं पर अशोक गार्डन में जनसभा को संबोधित करने के बाद जयपुर के लिए कूच करेंगे। पायलट की इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है। पायलट की 125 किमी की यह पदयात्रा 5 दिन में पूरी होगी।
पदयात्रा के खास मुद्दे
इन दिनों अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने से चर्चा में बने हुए है। सचिन पायलट भ्रष्टाचार के अलावा कई अहम मुद्दों के खिलाफ जंग लड़ रहे है। इनमें प्रमुख मुद्दे हैं-
– लोगों का हित के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
– युवाओं के समर्थन में पेपर लीक
– नकल गिरोह औऱ बेरोजगारी
– जनता से जुड़े मुद्दे
– लचर कानून व्यवस्था
TOP TEN – 11 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
पदयात्रा की तैयारियां
सचिन पायलट की इस पदयात्रा में 12 हजार से अधिक समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। पायलट के संबोधन के लिए पांडाल सहित रास्ते में पेयजल, विश्राम और मेडिकल सुविधा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पायलट की इस पदयात्रा से युवाओं को परिवर्तन की उम्मीद दिखाई दे रही है।
सचिन पायलट ने अपनी जनसंघर्ष पदयात्रा से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी चर्चा में रहा है। इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सहित किसी भी बड़े नेता की फोटो नहीं थी। केवल जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ही इसमें दिखे। इससे आलाकमान में नाराजगी दिखी।
पायलट का साथ देंगे बीजेपी सांसद
बता दें कि बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सचिन पायलट का साथ दे रहे है। उन्होनें कहा कि मैं पायलट का समर्थन करता हूं। पायलट भी उन्ही मुद्दों के लिए लड़ रहे है जिनका मैं लंबे समय से समाधान करवाना चाहता हूं। इसके साथ ही किरोड़ीलाल मीणा ने जांच के लिए सीबीआई की मांग भी की। मीणा का कहना है कि यह युवाओं के न्याय का मामला है। इसलिए सरकार मांगों पर ध्यान देकर जांच कराएं ताकि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित हो।