Sachin Pilot Letter To CM Bhajanlal
Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त चर्चा होती रहती है। लेकिन पायलट इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और अपने क्षेत्र से जुड़ी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का विश्वास जनता को दिला रहे हैं। (Sachin Pilot) इसके लिए पायलट ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से आग्रह करते हुए पत्र लिखा है। उनके ये पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: Sachin Pilot के विमान की रफ्तार का हुआ खुलासा! ये है वो राज
टोंक विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली एक रेल लाइन परियोजना का काम जल्द पूरा करने की अपील की गई है। पायलट ने सीएम भजनलाल को लिखे पत्र में कहा है, केंद्र सरकार ने वर्ष 2013.14 के रेल बजट में 165 किलोमीटर लंबाई की अजमेर,नसीराबाद,बघेरा,टोडारायसिंह,टोंक और सवाई माधोपुर परियोजना स्वीकृत की गई थी। (Sachin Pilot) इस संबंध में वर्ष 2016 में रेल विभाग ने सर्वे करवाकर निविदाएं भी जारी करी है। लेकिन सर्वे टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बाद भी इस परियोजना का काम शुरू नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े: Election2023: Sachin Pilot के समर्थकों को टिकट दिलाने में जुटे Gehlot, कहा-विपक्ष को इसी से परेशानी
2024 के अंतरिम बजट में इस रेल परियोजना के लिए 100 करोड़ एक लाख रुपये का आवंटन किया गया है। इसकी घोषणा होने के बाद वहां की जनता में खुशी की लहर है और सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का कहना है कि पीएम मोदी ने गारंटी दी है इस परियोजना का काम जल्द पूरा होगा। उनका यह पत्र 1 फरवरी को लिखा गया था और (Sachin Pilot) इसी दिन बजट पेश हुआ जिसमें 100 करोड़ की राशि आवंटन हुई थी। पायलट के पत्र का असर होता देख लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि पत्र लिखने से ही इतना काम हो गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…