Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है। पार्टी के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में हलचल का दौर जारी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला सचिन पायलट और अशोक गहलोत की गुटबाजी को खत्म करने के लिए यह फैसला किया है। इसी बीच यह भी कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
राजस्थान में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली थी। दोनों ही बार कांग्रेस को 25 में से जीरो सीट मिली। 2019 में तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में फायदा नहीं हुआ। ऐसे में Sachin Pilot को राजस्थान से दूर रखना कांग्रेस के लिए नुकसान का फैसला साबित हो सकता है। यह इसलिए भी कह सकते है कि क्योंकि सचिन पायलट की युवाओं में तगड़ी लोकप्रियता है और वह बड़े चेहरे हैं।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India 28 दिसंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान में करारी हार से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ बनाने की चर्चाएं जोरों पर थी। लेकिन उन्हें पार्टी ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर सभी को चौंका दिया है। पार्टी के इस फैसले से न सिर्फ युवाओं में बल्कि गुर्जर समाज में भी नाराजगी है। पायलट गुर्जर समाज से आते है और टोंक-दौसा क्षेत्र में इस समाज की अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है।
यह भी पढ़े: साल 2024 में 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, इस तरह होगा पंजीकरण
पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाने से गुर्जर समाज में संदेश जा रहा है कि पायलट को राजस्थान से दूर किया जा रहा है। बड़ा सवाल है कि क्या कांग्रेस लोकसभा चुनाव में गुर्जर समाज को साधने में सफल होगी या नहीं? पायलट की वजह से विधानसभा चुनावों में गुर्जर समाज कांग्रेस के साथ रहा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…