Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित एनडीए सरकार (Newly elected NDA Government) पर हमला बोला है। पायलट ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल रही है। ऐसी स्तिथि में वे कांग्रेस और NDA के अन्य घटक दलों के अंकुश के चलते बीते 10 सालों की तरह संसद में मनमानी नहीं कर सकेंगे।
पायलट ने सोमवार 10 जून 2024 को अपने टोंक विधानसभा दौरे के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद की तरफ से जिला मुख्यालय पर निर्मित किये गए शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। यह समारक 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए उसकी निंदा भी की।
कांग्रेस नेता ने कहा, आतंकी हमले को लेकर वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने की जरुरत है। पायलट ने केंद्र सरकार से भी अपील की और कहा कि, वे सिर्फ खेद प्रकट कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते है, उन्हें सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम लोगों के डर को ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
राजस्थान में बीजेपी की हार पर कांग्रेस नेता ने कहा, पहले की बीजेपी सरकार (BJP Sarkar) में शामिल केंद्रीय मंत्रियों ने प्रदेश के लोगों की बार-बार उपेक्षा की है। ऐसे में अब नवनिर्वाचित सरकार में प्रदेश से मंत्रिमंडल में शामिल चारों मंत्रियों को प्रदेश और देश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। साथ ही बिजली व पानी की समस्या से परेशान राजस्थान (Rajasthan me Bijli or Pani ka Sankat) के लिए बड़ी योजनाएं भी तैयार करनी होंगी।
यह भी पढ़े: Sachin Pilot ने BJP और पाकिस्तान को बताया एक जैसा! कर दिया बड़ा खुलासा
केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर बरसते हुए पायलट ने कहा, इस योजना को लागू कर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इसका हम विरोध करते है। अब तो नवनिर्वाचित एनडीए सरकार के घटक दलों ने भी इस योजना का विरोध करते हुए इसके रिव्यू की मांग की है। साथ ही मैं भी यही मांग करूंगा कि भारतीय सेना में पुराने तरीके से ही भर्ती होनी चाहिए। 2029 में सीएम पद की दावेदारी के सवाल को पायलट ने हंसकर टाल दिया।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…