Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में 10 फरवरी, शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक धार्मिक आयोजन में शिरकत की थी। इस दौरान पायलट ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। इसी के साथ पायलट ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान से सबक लेने की हिदायत भी दे डाली।
पायलट ने शहर के लिए वर्षों से समस्या बनी गंदे पानी के जलस्रोत धन्नातलाई का जिक्र किया। इस मामले में उन्होंने नगर परिषद सभापति और स्थानीय लोगों के साथ जायजा लिया। साथ ही समस्या से पीड़ित लोगों को जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान वह टोंक की चंदलाई और बरवास ग्राम पंचायत के दौरे पर भी रहे। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया और केंद्र में 10 वर्षों से काबिज पूर्ण बहुमत की सरकार को निशाने पर लिया।
यह भी पढ़े: Sachin Pilot के विमान की रफ्तार का हुआ खुलासा! ये है वो राज
सचिन पायलट ने कहा, केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों द्वारा संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को ना सिर्फ तार तार किया जा रहा है बल्कि मनमानी भी की जा रही है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार नारों और जुमलों की सरकार हैं। पायलट ने कहा, जिन वादों और बातों को बोलकर बीजेपी ने सत्ता हासिल की, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ हैं। पायलट ने कहा आज पाकिस्तान में भी संवैधानिक संस्थाओं की अनदेखी की वजह से हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं।
यह भी पढ़े: Sachin Pilot ने PM मोदी और CM भजनलाल से मांगी मदद!
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…