इन दिनों राजस्थान के सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम के बीच तकरार इतनी बढ़ गई है कि दोनों एक दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे है। इन दोनों के बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को घसीटा जा रहा है। हाल ही में गहलोत ने वसुंधरा राजे की तारीफ की थी जिसमें उन्होनें राजे को पार्टी का रक्षक बताया। वहीं अब पार्टी गिराने के लिए भी वसुंधरा राजे को ही जिम्मेदार बता रहे है। गहलोत के इस तरह के बयानों पर सचिन पायलट ने कहा कि आपकी बात ही स्पष्ट नहीं है। अभी क्या बोला और थोड़ी देर बाद क्या बोलेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के चलते भाजपा के दो नेताओं पर दर्ज हुआ केस
गहलोत की नेता वसुंधरा राजे
एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में पार्टी की छवि को बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए आज वे पीएम मोदी से पहले राजस्थान दौरे पर आए। इसी बीच सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा कि सीएम गहलोत का भाषण सुनने के बाद लगता है सोनिया गांधी उनकी नेता नहीं बल्कि वसुंधरा राजे उनकी नेता है। एक तरफ गहलोत कहते हैं कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार को गिराने का काम किया दूसरी तरफ कहते हैं पार्टी को बचाने में वसुंधरा राजे ने मदद की। आखिर आप कहना क्या चाहते हैं। इसे स्पष्ट करें।
राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस में फूट बहुत ज्यादा बढ़ गई है। सचिन पायलट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत पर कई आरोप लगाए। साथ ही बीजेपी से करोड़ो रुपए लेने वाली बात का भी जवाब दिया। पायलट ने इशारों इशारों में गहलोत को सतर्क रहने की भी सलाह दे डाली। उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं करके गलती की है जनता इसका बदला जरूर लेगी। जनता से बड़ा नेता कोई नहीं होता है।