राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने से चर्चा में बने हुए है। सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे है। इसी के चलते उन्होनें मंगलवार को अजमेर से जयपुर की पदयात्रा का ऐलान किया। 11 मई को पायलट 'जनसंघर्ष पदयात्रा' की शुरुआत करेंगे। एक तरफ कांग्रेस पार्टी पायलट के इस अभियान का विरोध कर रही है वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पायलट का समर्थन करने को तैयार हो गए हैं।
लोगों के हित के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी पदयात्रा
सचिन पायलट लंबे समय से भाजपा सरकार सहित अपनी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है। इसी के चलते पायलट की यह 'जनसंघर्ष पदयात्रा' लोगों के हितों के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जाएगी। अजमेर से जयपुर की यह पदयात्रा 125 किमी की होगी। अजमेर से यात्रा शुरु करने का कारण यह है कि अजमेर में आरपीएससी का कार्यालय है जहां पर पेपर लीक जैसे भ्रष्टाचार के कई बार मामले उजागर हुए हैं।
पायलट के भी वही मुद्दे है जो मेरे है
बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सचिन पायलट का साथ दे रहे है। उन्होनें कहा कि मैं पायलट का समर्थन करता हूं। पायलट भी उन्ही मुद्दों के लिए लड़ रहे है जिनका मैं लंबे समय से समाधान करवाना चाहता हूं। इसके साथ ही किरोड़ीलाल मीणा ने जांच के लिए सीबीआई की मांग भी की। मीणा का कहना है कि यह युवाओं के न्याय का मामला है। इसलिए सरकार मांगों पर ध्यान देकर जांच कराएं ताकि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित हो।
सचिन पायलट की पदयात्रा 11 मई को शुरु होगी। 125 किमी की यह पदयात्रा 5 दिन में पूरी होगी। इसमें भ्रष्टाचार सहित पेपर लीक और जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया जाएगा।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…