जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने हाल ही में जयपुर के परकोटे (Modi Macron in Jaipur) का दौरा किया है। दोनों नेता यहां पर एक खुले वाहन में सड़कों पर निकले और रैली की जिसमें अपार जनसमूह ने उनको देखा और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। मोदी-मैक्रों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसी बीच मोदी-मैक्रों ने चैड़ा रास्ता स्थित साहूजी चाय वाले की दुकान (Sahu Chaiwala Chora Rasta Jaipur) पर बैठकर चाय पी और पेमेंट भी मोबाइल फोन से किया। बस फिर क्या था पहले ही मशहूर साहूजी चाय वाला दुकान (Sahu Chaiwala ki Dukan) और ज्यादा फेमस हो गई।
मोदी-मैक्रों का काफिला जब हवामहल की तरफ मुड़ा तो उन्होंने चैड़ा रास्ता स्थित फेमस चायवाले की दुकान साहूजी चाय वाला की दुकान (Sahu Ji Chai Wala Shop) पर चाय पी। पीएम मोदी ने चाय वाले को पैसे के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया। हालांकि, पीएम मोदी ने साहूजी चाय वाला की दुकान पर दो रूपये पेमेंट किया वो भी मोबाइल फोन से।
यह भी पढ़ें: मोदी-मैक्रों के डिनर में शामिल हुई सांगरी की सब्जी, भाव जानकर चक्कर आ जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक दुकान से श्रीराम मंदिर का Model भी खरीदा और मैक्रों को गिफ्ट किया। यहां से पीएम मोदी का रोड शो आगे बढ़ा और सांगानेरी गेट पहुंचकर संपन्न हुआ। मोदी-मैक्रों ने जयपुर में करीब 1.7 किलोमीटर का रोड शो किया। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी जयपुर में हुए अपने खास स्वागत से आनंदित हो उठे।
साहूजी चाय वाला की दुकान चैड़ा रास्ता जयपुर (Sahu Chai Wala Chora Rasta Jaipur) में स्थित है जो रोज सुबह 5 बजे खुल जाती है। यह दुकान साल के 365 दिन खुली रहती है। साहू चायवाले की दुकान 1968 में शुरू हुई थी, तब एक कप चाय की कीमत 20 पैसे थी। आज साहूजी चाय वाले की एक कप चाय की कीमत 20 रुपये है जो ग्राहकों को कुल्लड़ में पिलाई जाती है।
यह भी पढ़ें: आज से 15 दिन पहले ऐसी थी Amber Fort की हालत, देखें मोदी-मैक्रों आने से क्या बदला?
साहूजी चाय वाला दुकान की शुरुआत 1968 में लादूराम साहू ने की थी। उस समय उन्होंने चाय को अच्छे मसाले और शुद्ध दूध से बनाना शुरू किया था। धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर साहूजी चाय का स्वाद चढ़ने लगा और यहां पर चाय के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई। इसके बाद दुकान को उनके बेटे लक्ष्मीनारायण साहू ने आगे बढ़ाया। अब लक्ष्मीनारायण साहू के दोनों बेटे इंदर साहू और गिर्राज साहू इस दुकान को चला रहे हैं।
साहूजी चाय वाले की दुकान चैड़ा रास्ता में स्थित है जिसकी चाय का स्वाद पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात में तीसरी बार सीएम बनने के बाद साहू समाज के एक कार्यक्रम में जयपुर आए थे, तब यहां की चाय पी थी। इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने साहूजी चाय वाले की चाय का स्वाद चख चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र, संजय दत्त, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित और डैनी जैसी सेलिब्रिटीज भी यहां की चाय पी चुके हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…