Rajasthan News: राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी यूनिफार्म लागू करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इस संबंध में सरकार ने विधि विभाग से राय मांगी है। मंत्री दिलावर का कहना है कि, क्या प्राइवेट स्कूलों को एक जैसी यूनिफार्म लागू करने के लिए बाध्य किया जा सकता है या नहीं? इस बारे में विधिक राय लेना आवश्यक है। ऐसा करने के पीछे बच्चों को एक जैसा महसूस करवाना है।
मंत्री दिलावर की शंका भी बाजिब है क्योंकि, प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में अलग-अलग यूनिफार्म कोड लागू है। यहां तक तो कई स्कूल अपने स्तर पर ही छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म देते हैं। इन सब वजह से संभावना कम ही नजर आती है कि, प्राइवेट स्कूल सरकार के इस प्रस्ताव से आसानी से सहमत हो जाए।
पूर्व CM ने लगाए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, युवाओं से जुड़े मुद्दे पर दी नसीहत
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले जयपुर के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर आ गई थी। इसे लेकर हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य की टिप्पणी पर विवाद गहरा गया था। इसके बाद जोधपुर में भी एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर बवाल हुआ था।
इन विवादों को देख शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित ड्रेस कोड पहनकर आने के निर्देश जारी कर दिए थे। यह आदेश जारी कर मंत्री दिलावर ने कहा था कि,जब मदरसों में ड्रेस कोड तय है तो स्कूलों में मनचाही ड्रेस पहनकर आने की परमिशन किसी भी स्तिथि में नहीं दी जा सकती है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…