जयपुर। 'संस्कृति बचाओ अभियान' दल के सदस्यों द्वारा हाथोज पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर बालमुकुंदाचार्य जी महाराज द्वारा जयपुर परकोटा क्षेत्र में अनवरत रुप से चलाये जा रहे सनातन धर्म एवं संस्कृति के गौरव प्राचीन मंदिरों, बगीचियों, बावडियों, आदि सामरिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर बाह्य अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों के विरुद्ध के अभूतपूर्व अभियान के समर्थन में पूज्य श्री को 'अभियान' की ओर से समर्थन पत्र सौंपा गया।
इसके साथ ही पूर्व में प्रशासन द्वारा पूज्य संतश्री को 'हनुमान चालीसा'पाठ के दौरान जय श्री राम के जयघोष का उच्चारण करने एवं उपस्थित जन समूह को सनातन धर्म के रक्षण का उपदेश देने पर राजद्रोहात्मक कृत्य की संज्ञा देते हुए नोटिस जारी किये जाने की निंदनीय घटना के विरोध में जयपुर जिला कलेक्टर एवं पुलिस उपायुक्त उतर को दिये गये ज्ञापन की प्रतियां पूज्य श्री को सुपुर्द की गई।
इस अवसर पर महाराज जी को संस्कृति बचाओ अभियान' की ओर से भेंट स्वरुप महाराज जी की 'प्रतिकृति' वाला चित्र निवेदन किया गया।। भेंट वार्ता में राजकुमार जी शर्मा, राजाबाबू पारीक जी, भवानी शंकर शर्मा जी, भाई विजय चौधरी, भाई आदित्य सिंह शेखावत, पं. नित्यानंद जी पाठक सम्मिलित हुए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…