Sanskriti Bachao Abhiyan: जयपुर शहर के गिरधारी पुरा बस्ती क्षेत्र में ‘संस्कृति बचाओ अभियान’ की ओर से ‘एकदिवसीय निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरुकता शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के होम्योपैथी के जाने माने अनुभवी चिकित्सक डॉ एस. के. चौरसिया द्वारा अपनी ओर से निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाऐं प्रदान की गई।
गतिविधि के आयोजक एवं संस्कृति बचाओ अभियान’ के मुख्य संयोजक अनुभव राज शर्मा ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली, खानपान की सामग्री की निम्न गुणवत्ता, एवं स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही जनित कारणों से हर व्यक्ति किसी ना किसी छोटी मोटी शारीरिक एवं मानसिक व्याधि से ग्रसित हो रहा है, ऐसे में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास ही काफी नहीं है वरन स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक सरोकार के संगठनों, आदि का भी नैतिक उत्तरदायित्व है।
यह भी पढ़े: Rajasthan News: ‘संस्कृति बचाओ अभियान’ का बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के समर्थन में ज्ञापन
समाज में और खासकर पिछड़े बस्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरुकता के कार्यक्रम चलायें और आमजन की स्वास्थ्य समस्याओं और उनसे जुडी़ उपचारात्मक जानकारी का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें। साथ ही हमारी उत्कृष्ट सांस्कृतिक एवं परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों का भी जनसामान्य के मध्य व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किये जाने की भी महती आवश्यकता है।
ऐसे जागरुकता कार्यक्रम चलाकर हमे हमारी नवीन पीढ़ी के मध्य पाश्चात्य शैली के खानपान से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों को समझाते हुए हमारी विशुद्ध एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य संबंधी आदतों , ब्रहमचर्य, ध्यान, योग आदि की जानकारी दिऐ जाने का बीड़ा उठाना चाहिए।
कार्यक्रम के अन्त में अभियान सदस्यों द्वारा डॉ एस के चौरसिया जी का धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभियान की ओर से सुरेश शर्मा, आशीष प्रजापति, ओम प्रकाश शर्मा,ए के सक्सेना, प्रभु बैरवा, राजाबाबू पारीक आदि सदस्य उपस्थित रहें।।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…