जयपुर। जयपुर के वीकेआई 17 नंबर रोड क्षेत्र स्थित सूरज नगर में 'संस्कृति बचाओ अभियान' की ओर से 'नारी शक्ति' के सम्मान में समाज एवं परिवार कल्याण में महिलाओं के अतुलनीय योगदान एवं सहभागिता के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने व संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्कृति बचाओ अभियान' के मुख़्य संयोजक अधिवक्ता अनुभव राज शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि "आज के इस धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की मूल विषय वस्तु यह है कि समाज एवं परिवार में सामंजस्य बनाये रखने में नारी शक्ति की महती भूमिका है, हर परिवार में प्रातः उठने से लेकर रात्रि शयन तक की संपूर्ण दिनचर्या की आधारभूत धुरी एक नारी ही है।। हर युग में नारी शक्ति द्वारा राष्ट्र निर्माण के अनेकानेक कार्यों में अतुलनीय योगदान दिया गया है। जिसके लिए समाज सदैव इनका ऋणी है, इसलिए नारी शक्ति के प्रति आभार व्यक्त करने की एक परिपाटी को विकसित किये जाने की आवश्यकता है,जिससे कि इनके मन में सुरक्षा,आत्म सम्मान, एवं विश्वसनीयता का भाव सुस्थापित किया जा सकें।"
अनुभव राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अभियान' टीम की ओर से अपर सह-संयोजक राजाबाबू पारीक, सह-संयोजक शिव रंजन दत्त शर्मा, विजय चौधरी, सोनू ठाकुर, राज ठाकुर आदि सदस्यों ने सहभागिता की। स्थानीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में नारी शक्ति व बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम के अंत में अभियान' की ओर से सभी उपस्थित महिलाओं एवं गणमान्य का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों को वस्त्र एवं मिठाई का वितरण किया गया।