जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwariya Seth Mandir) ने एकबार फिर खजाना उगला है जिसके तहत करोड़ों रूपये निकले हैं। भगवान श्री कृष्ण का यह मंदिर अपने खजाने में आने वाले चढ़ावे को लेकर चर्चा में रहता है। मंदिर में हर महीने भंडार में चढ़ाई जाने वाली नगदी आभूषणों की गिनती की जाती है जो करोड़ों रुपए में होती है। इस बार भी सांवलिया सेठ मंदिर में शनिवार को खजाना खोला गया जिसें देख लोग चौंक गए। इस बार यहां पर पहले दिन की गिनती में मंदिर में 6 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि निकली है। यह गिनती अभी 5 दिनों तक चलेगी।
चढ़ावे में आते हैं पैसे और सोना चांदी के आभूषण
सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ (Sanwariya Seth Mandir Chittorgarh) जिले के मंडफिया में स्थित है जो राजस्थान नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी फेमस है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते हैं जिसमें नगदी, सोने चांदी के आभूषण और ऑनलाइन ट्रांसफर होता है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ भक्त उन्हें गुप्त रूप से भी दान करते हैं। अब इस दान की गिनती शुरू हो गई है जिसमें 6 करोड़ 11 लाख रुपए की नगदी निकली। इनमें सोने चांदी के आभूषण का वजन अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, सोना, चांदी और नोटों के लग गए ढ़ेर
5 दिन में होती है भंडार कक्ष के धन की गिनती
सांवलिया सेठ मंदिर में प्रत्येक माह अमावस से पहले चौदस तिथि को भंडार कक्ष खोलकर चढ़ावे की गिनती की जाती है। जिसमें करोड़ों रुपए का चढ़ावा नगदी, सोने चांदी के आभूषण आदि मिलते हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार अभी मंदिर में भंडार कक्ष की गिनती 5 दिन तक चल सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई को सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार कक्ष खोलकर गिनती की गई थी। इस दौरान रिकॉर्ड तोड़ दान राशि 19 करोड़ 7,63,755 रुपए मिले थे।