Sar Tan Se Juda In Kota: “सर तन से जुदा” के पोस्टर लगने की खबर तो आम बात हो गई है लेकिन इसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन जाता है। उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर का जिस प्रकार से कतल किया गया था उसके याद आज भी लोगों को डरा देती है। लेकिन अब ऐसा ही एक मामला कोटा में देखने को मिल सकता है क्योंकि एक शख्स को “सर तन से जुदा” की धमकी मिली है और इसके बाद कोटा में दहशत का माहौल बन गया है। धमकी ने देने वाले लिखा- ‘अल्लाह के बंदे हैं, हम अब तुझे नहीं छोड़ने वाले की धकमी भरे पोस्टर घर के बाहर लगे मिले है।
चुनावी माहौल खराब होने का डर
लोकसभा के चुनावी माहौल के बीच राजस्थान के कोटा जिले से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की गंदी साजिश रची गई है। इस धमकी भरे पोस्टर चस्पा करने वालों के बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उद्योगनगर थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के मकान पर चस्पा किए गए ‘सिर तन से जुदा’ वाले पोस्टर से दहशत फैल गई है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘अल्लाह का पैगाम, गुस्ताख रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा।
यह भी पढ़ें: Big Crime 23 March 2024: एक दिन में हुई हत्या, दुष्कर्म और चोरी जैसी बड़ी घटनाएं, पढ़े दिल थाम कर
तेरी आवाज बंद हो जाएगी
पोस्टर के साथ ही कागज में लिखकर धमकी दी है- ‘सुन, अब तुझे तेरा राम बचाता है, या तेरा हिंदू धर्म. अब तेरी आवाज भी बंद हो जाएगी. अब हम तुझे नहीं छोड़ने वाले हैं। अल्लाह के बंदे हैं, अब तेरा सर तन से जुदा होकर रहेगा. अब तेरा समय आ गया है और अब तुझे और तेरे परिवार को हमसे कौन बचाता है। जब लोगों ने ये पोस्टर देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी और जांच शुरू कर दी।
श्रीराम का भक्त है मनोज
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मनोज सुमन को मकान के गेट पर एक धमकी भरा कागज मिला और इसमें सिर तन से जुदा करने की धमकी लिखी हुई थी। मनोज ने बताया कि वो मंडी में लहसुन का काम करता है और जनवरी महीने में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कॉलोनी में भगवा झंडे लगाए थे। कुछ समय पहले मंदिर के पास बकरा बांधने को लेकर विवाद हुआ था और हो सकता है इसी वजह से धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: नहाते समय बनाए नाबालिग का गंदा वीडियो, गलत काम नहीं करने पर वीडियो किया वायरल
पूरा परिवार दहशत में
जान से मारने की धमकी उसे पहले भी दी गई है लेकिन इस प्रकार की धमकी देने से परिवार के साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मनोज ने पहले भी शिकायत थाने में दी थी और अब धमकी भरा कागज लगाकर गया है। पूरा परिवार दहशत में है थानाधिकारी ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।