Sariska Tiger Safari Price Increase: राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी करना अब महंगा हो गया है। यदि आप भी सरिस्का में टाइगर सफारी का आनंद लेने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar, Rajasthan) ने बाघ अभयारण्यों में प्रवेश शुल्क (Entry Fee) के साथ-साथ अन्य सभी तरह के शुल्क में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां सफारी का आनंद लेने आते है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शुल्क बढ़ोतरी के बाद उन पर्यटकों की जेब पर भार पड़ना तय है। गौरतलब है कि, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरिस्का एक बार फिर से पर्यटकों के लिए बाघों की साइटिंग की दृष्टि से पहली पसंद बनता जा रहा है।
सरिस्का के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 जून 2024 शनिवार से लागू कर दी गई है। ये दरें 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेंगी। यानी कि अब अगले 2 साल तक इन शुल्क में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। सरिस्का प्रशासन की तरफ से बफर जोन में सिलीसेढ़-बाला किला-सुगनहोदी की टूरिस्ट सफारी (Silisedh-Bala Fort-Suganhodi) भी महंगी की गई है।
इसमें भारतीय सैलानियों के लिए 20 की जगह पर 22 रुपये और विदेशियों के लिए 200 की जगह 220 रुपये शुल्क कर दिया गया है। इसके अलावा वाहन शुल्क 100 की जगह पर 110 रूपये कर दिया गया है। ओवरऑल देखा जाए तो सरिस्का सफारी के लिए 6 सीटर जिप्सी के लिए कुल 7620 रुपये और 20 सीटर कैंटर के लिए 17,100 रुपए कुल शुल्क देना होगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…