Categories: स्थानीय

Satish Punia नहीं सहन कर पाए हार का आघात, किया इतना बड़ा ऐलान

जयपुर।राजस्थान में BJP के पूर्व अध्यक्ष Satish Punia आमेर से चुनाव हार गए हैं। जिसके बाद वो हार का आघार सहन नहीं कर पाए और ​बड़ा ऐलान कर दिया। Rajasthan Assembly Election Result में भाजपा की जीत हुई है और पार्टी सरकार बना रही है। लेकिन भाजपा ने अपनी कई प्रमुख सीटें खो दी हैं जिनमें से आमेर विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए। अपनी हार से आहत सतीश पूनियां ने चुनाव परिणामों के बाद राजनीति से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया। पूनिया ने उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी और कहा कि वो जल्द ही पार्टी आलाकमान को भी अपने फैसले से अवगत कराएंगे।

अब सेवा नहीं कर पाएंगे Satish Punia

सतीश पूनियां ने अपने ट्वीट में लिखा "चुनाव में हार जीत एक सिक्के के 2 पहलू होते हैं, लेकिन आमेर की ये हार मेरे लिए एक आघात जैसी है। हम सोच रहे थे कि आमेर में इस बार रिवाज बदलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह समय मेरे लिए कठिन परीक्षा की घड़ी जैसा है। लेकिन, परिस्थितियों और मनोवैज्ञानिक रूप से मैं यह निर्णय कर रहा हूं। मैं अब भविष्य में आमेर क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को सेवा और समय नहीं दे पाऊंगा।"

 

यह भी पढ़ें: BJP की मुस्लिम नेता Nauksham Chaudhary ने रचा इतिहास, गहलोत की मंत्री को ऐसे हराया

 

Satish Punia का Tweet

Satish Punia ने ट्वीट में आमेर विधानसभा सीट से अपने रिश्ते का भी जिक्र किया और लिखा "आमेर से मेरा रिश्ता 10 वर्षों से है। साल 2013 में पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ने आया था। हालांकि, इस चुनाव में सिर्फ 329 वोटों की हार हुई है। लेकिन भाजपा की सरकार के दौरान हमने यहां विकास को मुद्दा बनाकर काम किया। परंतु लोग कहते हैं कि यहां बड़ी-बड़ी जातियों का बाहुल्य है और जातियों के इस जंजाल में जाति से ऊपर उठकर कोई विकास की सोचे थोड़ा मुश्किल है। साल 2013 से 2018 में हमने कोशिश की, थोड़ा सफल हुए, विकास कार्यों से लेकर कोरोना के दौरान सेवाकार्यों से लोगों में भरोसा पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन शायद लोगों को समझाने में हम विफल रहे।"

अब परिवार को समय देंगे Satish Punia

पूर्व BJP प्रमुख ने कहा कि वो पार्टी नेतृत्व को अपने फैसले से अवगत कराएंगे और योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति का आग्रह भी करेंगे। पूनिया ने लिखा कि राजनीतिक व्यस्तता की वजह से वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे। लेकिन अब वो परिवार को समय देंगे। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मैं आमेर की जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूं और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रशांत शर्मा को बधाई देता हूं।"

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनावों में इन 6 मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारे छक्के, कोई नहीं टिक पाया सामने

 

कांग्रेस विधायक को दी जीत की बधाई

आपको बता दें कि सतीश पूनिया की टक्कर में कांग्रेस पार्टी ने प्रशांत शर्मा को उतारा था। प्रशांत शर्मा को 1,89,14 वोट मिले और उन्होंने सतीश पूनियां को 99,822 वोटों से जीत दर्ज की। परंतु राजस्थान में फिर भी कांग्रेस पार्टी सरकार से बाहर हो गई है। राजस्थान में कांग्रेस को 199 में से केवल 69 सीटों पर जीत मिली है। जबकि भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है और अब सरकार बना रही है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

1 दिन ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

4 दिन ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

5 दिन ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

5 दिन ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

5 दिन ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

5 दिन ago