राजगढ़ (अलवर)। उपखंड की टहला तहसील के गोला का बास में सोमवार दोपहर एक निजी विद्यालय के वाहन से उसी विद्यालय की कक्षा 4 में अध्ययनरत एक 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। सूचना पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बालिका के शव को घटनास्थल पर रखकर विद्यालय के प्रबंधक को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मौके पर हुई बालिका की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे गोला का बास स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 में अध्ययनरत निधि कौशिक पुत्री विकास कौशिक विद्यालय के टैम्पो ट्रैक्स वाहन से अपने घर लौट रही थी। वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया जिसके कारण बालिका टायर के नीचे आ गई। बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार टहला व टहला थाना पुलिस मौजूद हैं। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
आखिर निजी विद्यालयों पर कब होगी कार्रवाई
ब्लॉक के अनेक निजी विद्यालयों में निजी वाहन लगा रखे हैं। जिसमें अनुभवहीन ड्राइवर बालकों को लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैं। अनेक विद्यालयों ने ऑटो रिक्शा, टैम्पो आदि वाहन लगा रखे हैं जो की लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते है। आखिर इन विद्यालयों पर ना तो शिक्षा विभाग कार्यवाही कर रहा है और ना ही परिवहन विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।