भजनलाल सरकार ने नए सत्र के शुरू होने से पहले स्कूलों में (School Lecturers Post 2024) लेक्चरर के 21 हजार पद पर भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐअगले सप्ताह तक अस्थाई पात्रता सूची जारी करने की तैयारी है। आपत्तियां लेने के बाद स्थाई पात्रता सूची जारी कर डीपीसी की तारीख़ का ऐलान कर दिया जाएगा और तीन साल की डीपीसी हो जाने से लेक्चरर्स के पद भरेंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma के गृह जिले भरतपुर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन
इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही सीनियर सैकेण्डरी के विद्यार्थियों को लेक्चरर्स मिल जाएंगे। (School Lecturers Post 2024) सीनियर टीचर्स से लेक्चरर पदों के लिए डीपीसी इसी महीने में होगी। व्याख्याता के ख़ाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी योजना बना ली है। पहली बार नए नियमों के तहत डीपीसी होगी और यूजी-पीजी समान विषय का नियम लागू कर दिया गया है।
सूची जल्द होगी जारी
2021 से पहले यूजी के अलावा दूसरे विषयों में पीजी करने वाले भी पात्र माने जाएंगे। (School Lecturers Post 2024) शिक्षा विभाग इसी नियम के आधार पर डीपीसी करवाने की तैयारी कर रहा है। अगले सप्ताह तक अस्थाई पात्रता सूची जारी की जाएगी और आपत्तियां लेने के बाद स्थाई सूची जारी कर डीपीसी की तारीख तय होगी।
यह भी पढ़ें : Bhajan Lal Sarkar के इस आदेश पर भड़के मौलाना, कोर्ट में दी चुनौती
21 हजार पद खाली
सीनियर सैकेण्डरी स्कूलों में व्याख्याताओं के 21 हजार पद खाली हैं।(School Lecturers Post 2024) इन पदों को भरने के लिए 6 हज़ार पदों के लिए हुई व्याख्याता भर्ती परीक्षा में चार हजार अभ्यर्थियों को पोस्टिंग भी मिल चुकी है। लेकिन फिर भी 38 फ़ीसद पद खाली हैं जो डीपीसी के तहत भरे जाएंगे। डीपीसी के नए नियमों में संशोधन फ़रवरी माह में हो चुका है और जल्द इसकी प्रकिया शुरू होगी।