स्थानीय

SDM Amit Choudhary के बयान से खुली कलेक्टर की पोल, Naresh Meena को बेवजह फंसाया गया

Naresh Meena News : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव सपन्न हो चुके है, लेकिन देवली-उनियारा में जो घटनाक्रम हुआ वो राजस्थान सहित पूरे देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या पुलिस को रात में ही कार्रवाई करनी जरूरी थी। नरेश मीणा को दिन में भी गिरफ्तार किया जा सकता था, जिस तरह आंसू-गैस के गोले छोड़े गए वो पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है। इस घटनाक्रम में गांववालों के कई मकान जल गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। इसके अलावा गांव में 100 से ज्यादा लोग घायल घायल हो गए है। बता दें कि नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड मारने के बाद राजस्थान में सियासी माहौल गरमा गया था। आइए जानते है क्या पूरा मामला?

RAS अधिकारियों की हड़ताल के बीच नरेश मीणा गिरफ्तार

बता दें कि थप्पडकांड के बाद आरएएस अधिकारियों की जारी पेन डाउन हड़ताल के बीच गुरुवार दोपहर को नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) का आरोप था कि एसडीएम ने फर्जी वोटिंग करवाई है। अब इस मामले में एसडीएम का भी जवाब आ गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि एसडीएम ने फर्जी वोटिंग की बात को स्वीकार किया है। यह पूरा मामला देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता में ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर वोटिंग बहिष्कार से शुरू हुआ था। इसके बाद वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा वोटिंग मशीन चेक करने पहुंचे और नोकझोंक के दौरान आपा खो बैठे। तभी उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ भी मारा दिया।

यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश

Naresh Meena ने लगाए SDM पर गंभीर आरोप

मीडिया से बातचीत में अमित चौधरी ने कहा कि समरावता गांव में वोटिंग बहिष्कार के चलते 10 बजे तक एक भी वोट नहीं डला था, जिला कलेक्टर ने इसी बात के लिए भेजा था कि आप वोट डला दीजिए। क्योंकि एक भी वोट पड़ जाता है तो यह 100% बायकॉट में नहीं आता है, मैं तो सरकारी आदेशों की पालना कर रहा था। वोट डालने वालों में टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसका हसबैंड था। इस वीडियो को शेयर करते हुए नरेश मीणा ने SDM पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, स्वीकार किया कि जिला कलेक्टर के कहने पर उन्होंने मतदान बहिष्कार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए समरावता पोलिंग बूथ में 3 कर्मचारियों से मतदान कराया था। मतदान स्वैच्छिक होता है चाहे कर्मचारी हो या आमजनण। फिर SDM ने क्यों दबाव से मतदान कराकर हालात खराब कराने की शुरुआत की।

नरेश मीणा से जब सवाल किया गया कि क्या SDM को थप्पड़ मारना सही था? उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘हां, बिल्कुल सही था। उस अधिकारी ने फर्जी वोटिंग करवाई। यहां के लोगों की भावनाओं को तोड़ा है, जब पूरा गांव यहां मतदान का बहिष्कार करके बैठा था तो उसे क्या जरूरत थी फर्जी वोटिंग कराने की? उस अधिकारी ने आंगनबाड़ी की महिला को सस्पेंड करने की धमकी दी, वो बीजेपी का एजेंट था। जानबूझकर उसकी ड्यूटी यहां लगाई गई ताकि बीजेपी को इसका फायदा हो सके। मैं कलेक्टर को इसका जिम्मेदार मानता हूं। हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा भी गुरुवार शाम को देवली उनियारा के समरावता गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और रात को हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों विश्वास दिलाया है कि इस मामले की जांच करवाई जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Mukesh Kumar

Recent Posts

टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा बोली- देवली उनियारा कांड Naresh Meena का प्री-प्लॉन

Naresh Meena News : देवली उनियारा उपचुनाव में नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर…

12 मिन ago

Ashok Gehlot भी कूदे ‘Naresh Meena थप्पड़ कांड में बोले खड़ा किसने किया था’

Naresh Meena News : नरेश मीणा के थप्पड़ की गूंज टोंक के देवली उनियारा से…

31 मिन ago

थप्पड़कांड के बाद Sachin Pilot का बड़ा बयान, देवली उनियारा में हिंसा

Sachin Pilot News : जयपुर। राजस्थान में उपचुनाव के दौरान हुई देवली उनियारा में आगजनी…

3 घंटे ago

15 नवंबर 2024 की ताजा खबरें, जानिए देश दुनिया में कहां क्या हो रहा

Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…

12 घंटे ago

बाल संसद ने आयोजित किया बाल समारोह

निवाई। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में बाल संसद के द्वारा बाल समारोह आयोजित…

1 दिन ago

दादागिरी नहीं…साहब पीछे ही बैठे हैं….Kanika Beniwal का ये रौद्र रूप देखकर कांपने लगी पुलिस

Kanika Beniwal News : खींवसर में चुनाव खत्म होते ही हनुमान बेनीवाल अपने पुराने रंग…

1 दिन ago