स्थानीय

भारी बारिश के बीच SDRF की चेतावनी, इन मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर को फोन में जरूर रखें

जयपुर। राजस्थान में जयपुर समेत लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। पानी भरने की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सरकार और प्रशासन की तरफ से राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही आम नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वो सावधानी बरतें क्योंकि ऐसा करने से परेशानियों और हादसों से बचाव किया जा सकता है। SDRF यानि राज्य आपदा प्रबंधन फोर्स की तरफ से भारी बारिश की वजह से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान क्या—क्या सावधानियां बरतें।

SDRF की मोबाइल फोन को लेकर चेतावनी

SDRF की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने के समय अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखें ताकि रेडिएशन की वजह से बिजली गिरने का खतरा कम हो सके। मौसम विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए मोबाइल ऐप पर लगातार ताजा अपडेट दिए जा रहे हैं। मौसम विभाग के एप को मोबाइल में डाउनलोड करके ताजा हाल जान सकते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर भी अपने मोबाइल में सेव करके रखें ताकि आपातकाल के समय तुरंत जानकारी दी जा सके।

बारिश के समय उपयोगी मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर

Sachet App
इस एप द्वारा स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, वज्रपात का अलर्ट जानने के साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के समय क्या करें। यहां पर बारिश के समय क्या नहीं करें इसकी जानकारी उपलब्ध होती है।

Damini App
यह एप आपकी मौजूदा लोकेशन के 10 किलोमीटर एरिया में बिजली गिरने (वज्रपात) के संभावित स्थान की जानकारी देता है, ताकि नागरिक सुरक्षित स्थान जा सके। चेतावनी मिलने पर क्या करें और क्या नहीं करें। इसकी जानकारी भी देता है।

1070 Toll free हेल्पलाइन नंबर

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए टोल-फ्री नम्बर 1070 जारी किया गया है। जिस पर कॉल किया जाकर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारी बारिश पर CM भजनलाल शर्मा का राज्य के नाम संबोधन, देखें क्या कहा

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर जयपुर

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर जयपुर के नंबर 01414-2227296, 0141-2385776 और 0141-2385777 पर भी कॉल करके आपदा से संबंधित सूचना दी जा सकती है। आपदा के समय सहायता हेतु कॉल किया जा सकता है।

बारिश के समय बरतें ये सावधानियां

— बारिश के समय बांध, तालाब, झरने आदि जल भराव वाले स्थानों पर ना जाएं। यदि जाना आवश्यक हो तो भी इन स्थानों पर नहाने से बचें और किसी तरह की रील बनाने की कार्यवाही नहीं करे।
— भारी बारिश के समय अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें।
— भारी बारिश के समय बच्चों या परिवार के किसी भी सदस्य को जलभराव वाले स्थानों पर ना जाने दें।
— भारी बारिश के समय बेसमेंट / तहखाने आदि स्थानों का प्रयोग कम से कम करें। बेसमेंट और तहखाने में रात्रि के समय सोने की गलती बिल्कुल नहीं करें।
— बारिश के समय बिजली कड़कने (वज्रपात) पर खुले स्थान पर ना रहें। घर के खिड़की, दरवाजे बंद कर लें। बिजली कड़कने के दौरान किसी पेड़ के नीचे या सहारे खड़े नहीं रहें। ऐसी स्थिति में बंद मकान में रहें और अपने मोबाइल को भी स्विच ऑफ रखें।
— बरसात के दौरान पुराने, जर्जर तथा खंडहर भवनों से दूर रहें।
— बारिश के समय बाढ़ वाले क्षेत्रों में नहीं खेलें। जलाशयों में तैरने की गलती बिल्कुल ना करें क्योंकि पानी का तेज बहाव अचानक आने पर बचना आसान नहीं है।
— बारिश के समय बिजली के टूटे हुए तारों से दूर रहें।
— बारिश के समय गीले हाथों से बिजली के उपकरणों को नहीं छुएं।
— बरसात के समय आपातकालीन संचार के लिए अपने फोन को चार्ज रखें।
— बारिश के समय अज्ञात बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियां नहीं करें और अपनी जान-माल को जोखिम में नहीं डालें।
— बरसात हो तब नदी, नाला, तालाब, जलाशयों में बरसात के समय बहते पानी को पैदल या किसी भी साधन से पार नहीं करें।
— बारिश के मौसम में पानी के बहाव और भराव क्षेत्र में किसी प्रकार का आश्रय नहीं बनाया जाए। पानी का स्तर बढ़ने पर भराव और बहाव वाले क्षेत्रों से तुरंत बाहर निकल कर नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
— बारिश के समय निकटतम आश्रय स्थल / ऊंचे पक्के घर तक पहुँचने के लिए सुरक्षित मार्गों के बारे में जानकारी रखें।
— बारिश के समय बाढ़ के पानी में पैदल नहीं चले और ना ही गाड़ी चलाएं। याद रखे बाढ़ के समय सिर्फ 2 फीट बढा हुआ पानी भी कारों को बहा सकता है।
— बरसात के समय गहरे और अज्ञात पानी में प्रवेश नहीं करें। आवश्यक होने पर पानी की गहराई जांचने के लिए छड़ी यानी स्टिक आदि का प्रयोग करे।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

सुबोध महिला महाविद्यालय में हुआ हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन

Subodh girls college hindi pakhwada: सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम…

9 घंटे ago

ECGC में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, भारत सरकार देगी नौकरी

ECGC PO Recruitment 2024: भारत सरकार की ओर से ईसीजीसी में पीओ की भर्तियां निकाली…

10 घंटे ago

फंगस और रंगों का तड़का, वीनस इंडियन ढाबा एंड रेस्टोरेंट में खाना खतरनाक

Food Safety Department Raid: चटख लाल तड़के वाली मलाई कोफ्ता हो या कोई और रेस्टोरेंट…

11 घंटे ago

राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल

Pakistan zindabad in bhilwara Rajasthan: राजस्थान में आपत्तिजनक नारों से एक बार फिर माहौल बिगड़…

13 घंटे ago

SDM Priyanka Bishnoi की मौत की गहरी साजिश से उठा पर्दा, बिश्नोई समाज में आक्रोश

SDM Priyanka Bishnoi Death : राजस्थान की मशहूर RAS अधिकारी SDM प्रियंका बिश्नोई जिंदगी की…

13 घंटे ago

अशोक गहलोत से मेवाराम जैन की मुलाकात पर मचा बवाल! Ashok Gehlot | Mewaram Jain | Amin Khan | Harish Choudhary

Mewaram Jain meets Ashok Gehlot : जयपुर। सीडी कांड के बाद मुंह छिपाने को मजबूर…

13 घंटे ago