जयपुर की कला-संस्कृति ने विदेशों में भी पहचना दिलाई है। जयपुर को यूं ही गुलाबी नगरी का दर्जा नहीं दिया गया। यहां के किले, स्मारकों में आज भी इतिहास की गूंज सुनाई देती है। यही वजह है कि जयपुर में विदेशी पर्यटकों का आना लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के महत्वपूर्ण स्थानों की सैर करने के लिए पर्यटकों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जयपुरवासियों समेत पूरे प्रदेशवासियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब वो जयपुर की सैर हेलिकॉप्टर से कर पाएंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से जयपुर में हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है। इस हवाई यात्रा से गुलाबी नगरी की खूबसूरती को देखने का आनंद ही अलग होगा। इस हेलिकॉप्टर राइड के बारे में अधिक जानकारी यहां दी जा रही है ताकि आप भी इस राइड को एंजॉय कर सकें।
राइड का खर्चा
इस हेलिकॉप्टर से करीब 5 से 15 मिनट की राइड करवाई जाएगी। इसमें जयपुर के खास स्थानों आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जलमहल, गढ़-गणेश,हवामहल,सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, सहित कई मनोरम दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर खर्चे की बात करें तो टूरिस्ट को एक राइड के लिए 5-7 हजार रुपए देने होंगे। पहले पैकेज में 5000 रुपए में 5 मिनट जबकि 15,000 में 15 मिनट की राइड होगी। जयपुर के टूरिस्ट स्थलों को इस हवाई यात्रा से खूबसूरती से देखने का मौका मिलेगा।
बता दें कि जयपुर में बीते शुक्रवार से हवाई यात्रा की शुरुआत की गई है। हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत कूकस स्थित एक होटल से की गई। इस हेलिकॉप्टर सर्विस से विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा सकता है। आने वाले समय में इसे काफी लोकप्रियता मिलने वाली है।