Hindaun City Rain Alert : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के करौली जिले में बाढ़ के हालात बने हुए है। जिले के हिंडौन शहर में तो बाढ़ आने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हिंडौन के हजारों परिवारों पर भोजन-पानी एवं दूध की उपलब्धता का संकट खड़ा हो गया है। बाढ़ से हालात बिगड़ने पर दुकानों में रखा सामान नष्ट हो गया है, जिससे कारोबारियों का करोड़ों रुपयों का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। स्थिति भयावह बनी हुई है।
हिंडौन सिटी में लगभग 3000 से अधिक व्यापारी बाढ़ से पीड़ित हुए हैं। कुछ परिवारों की हालत तो ऐसी है कि वे सड़क पर आने को मजबूर हो गए है। कलेक्टर प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों तक भोजन-पानी एवं दूध जैसी बेसिक जरूरतों की व्यवस्था भी नहीं की गई। आम लोगों को परेशान होता देख अब RSS और भारत विकास परिषद आगे आये है। इसके अलावा अन्य समाजसेवी संगठन भी पीड़ित परिवारों तक पहुंचकर राशन उपलब्ध करवा रहे है।
सामाजिक संगठनों द्वारा पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। भोजन के पैकेट के साथ पानी की बोतल, बिस्किट एवं दूध भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके बाबजूद सैंकड़ों परिवार अभी भी दयनीय स्थिति में है, जिनके पास इस तरह की कोई भी मदद अभी तक नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़े: ‘जयपुर’ में झमाझम बारिश का दौर जारी … लबालब भरे नाले, सड़कें बनी तालाब
बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए हिंडौन सिटी के लोगों में डर का माहौल है। शनिवार 10 अगस्त से करौली जिले में लगातार अतिभारी बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय पानी-पानी हो गया है। हिंडौन में नज़ारे ऐसे है कि सबकुछ पानी में डूब गया है। शहर में करीब एक हजार से ज्यादा दुकानों और मकानों में पानी घुस आया है। कई जगह तक तो लोगों की गर्दन तक पानी आ पहुंचा है। करौली जिले में बारिश इस कदर है कि आंकड़े जारी नहीं हो रहे है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…