Shiv Vidhansabha MLA Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के 2023 विधानसभा चुनाव में 'रविद्र सिंह भाटी' का एक चर्चित चेहरा रहा। बाड़मेर जिले की 'शिव विधानसभा सीट' से निर्दलीय विधायक बने 'रविद्र सिंह भाटी' महज 26 वर्ष के है। इन चुनावों में वह राजस्थान की 16वीं विधानसभा के सबसे युवा विधायक चुने गए। चुनाव से पहले वह 'भारतीय जनता पार्टी' में शामिल हुए थे, लेकिन हफ्ते भर बाद ही निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद गए।
'राजस्थानी भाषा' के पोस्ट ग्रेजुएट है भाटी
'रविंद्र सिंह भाटी' हाल ही में विधानसभा में 'मारवाड़ी भाषा' में शपथ लेकर भी चर्चाओं में आ गए थे। हालांकि, बाद में प्रोटेम स्पीकर ने नियमों को हवाला देकर उनसे हिंदी भाषा में शपथ लेने को कहा और भाटी ने भी सहजता से उसे स्वीकार किया। लेकिन तब तक वह #MorningNewsIndia के इंस्टाग्राम पर चर्चाओं में आ गए थे। देखते ही देखते उनके शपथ ग्रहण का यह शॉर्ट वीडियो 25 लाख लोगों तक पहुंच बना चुका था। इसे 2.25 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया। कम लोग ही इस बात से परिचित है कि विधानसभा में 'राजस्थानी भाषा' में शपथ लेने वाले रविंद्र भाटी 'राजस्थानी भाषा' से पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके है।
यह भी पढ़े: जयपुर में ब्लास्ट करके 'डॉक्टर Bomb' ने मचा दिया था कोहराम, जानिए कौन है ये
विधायकी में भाजपा-कांग्रेस को पछाड़ा
'रविद्र भाटी' 2023 विधानसभा चुनाव में कुल 78726 वोट हासिल कर पहले नंबर पर रहे थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय लड़े 'फ़तेह खान' रहे, जिन्हें 74692 वोट प्राप्त हुए। वहीं, कांग्रेस के अमीन खान 54692 वोट के साथ तीसरे और भाजपा के स्वरुप सिंह 22412 वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे।
यह भी पढ़े: 'एक मिनट लगेगा अभी' .. MLA बालमुकुंद आचार्य ने शराब विक्रेता को लताड़ा!
आभार @abhishek3939 सर …. https://t.co/hOgKaXl5gQ
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) December 24, 2023
निर्दलीय जीता था छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव
राजस्थान के बाडमेर जिले के गांव दुधौड़ा से आते है। दुधौड़ा गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे शिव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। साल 2019 में वह जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (Jayanarayan Vyas University) में छात्रसंघ अध्यक्ष का निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे।