भरतपुर। भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक युवक फिल्म 'शोले' के अंदाज में 'वीरू' बनकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बार- बार युवक से निचे आने के लिए कहती रही पर युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। दरअसल युवक अधिकारियों से अपनी बीवी को लेकर आने की मांग कर रहा था। युवक अपनी बीवी के नहीं आने तक टंकी से नीचे उतरने का तैयार नहीं हुआ। इस घटना को देखकर हर किसी को फिल्म 'शोले' का वीरू याद आ गया।
बयाना गांव अगावली का रहने वाला लालजीत ने भरतपुर की रहने वाली एक युवती से 10 मई को गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में विवाह किया था। लड़की के परिजनों द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया और युवती को पुलिस की मदद से अपने साथ ले गए। और पुलिस ने युवती को पिहर पक्ष को सौप दिया। युवती ने युवक को उसे लेने नहीं आने पर आत्महत्या कर लेने की बात कही। युवक ने बताया की उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को उसकी मर्जी के बीना उसे अपने साथ ले गए है जबकि वह दोनों साथ रहना चहाते है।
युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से नीचे उतरने के लिए कहा पर युवक नहीं माना। युवक ने कहा जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाती तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। युवक के टंकी से नीचे नहीं उतरने पर पुलिस ने इसकी सुचना उसकी पत्नी को दी जिसके बात युवती को मौके पर बुलवाया गया। जिसके बाद पत्नी को अपने सामने देखकर युवक टंकी से नीचे उतर गया।