जयपुर। चित्तौड़गढ़ में श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर (Shri Hajareshwar Temple) पर गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष्य में सिद्धिविनायक मंदिर में 11 हज़ार लड्डूओ का एवं 56 भोग एवं 3100 लड्डू का हवन किया गया। आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि महंत चंद्र भारती जी महाराज के सानिध्य में हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणपति महोत्सव (Ganpati Mahotsav) के चलते मेवाड़ के दादा के नाम से गणपति की मूर्ति स्थापना की गई है।
महाआरती में उमड़ेगी भीड़
यह मूर्ती बहुत ही दुर्लभ मूर्ति है जो कि 20 फीट की ऊंची और 14 फीट की चौड़ी है। इसके चलते इस मूर्ति का आकार बहुत ही बड़ा होने के साथ ही बहुत ही सुंदर है। यह मूर्ति बनाने में 3 से 4 महीने लगे। हजारेश्वर मंदिर के युवा साथी सभी ने मिलकर यह मूर्ति बनाई है। गणपति महोत्सव के चलते प्रतिदिन यहां महाआरती (Maha Aarti) का आयोजन किया जाएगा। यह महाआरती में अलग-अलग यजमान चित्तौड़गढ़ से और बाहर से भी पधारेंगे।
यह भी पढ़ें : देवजी के जयकारों से गूंजा गोनाकासर, लक्खी मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़
गरबा और डांडिया प्रोग्राम का आयोजन
इस दौरान यहां पर गरबा और डांडिया का भी प्रोग्राम रखा गया है जिसमें छोटे से छोटे बच्चे बच्चियों माता—बहनें, युवा साथियों समेत वर्ग सम्मिलित होंगे।
संवाददाता— इलियास मोहम्मद
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।