- ड्रोन से दिखेंगी कान्हा की अद्भूत लिलाए
- जन्म से लेकर गीता ज्ञान का दिखेगा नजारा
चित्तौड़गढ़। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशभर मे भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सांवरिया जी में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी कई मायनों में अनूठी रहने वाली है। सांवरया सेठ इस बार आसमान मे 1000 ड्रोन के साथ आसमान में अपनी लीलाए दिखाएंगे। श्री कृष्ण की इन लीलाओं का श्रद्धालु साक्षी बनने जा रहे है। प्रदेश में ऐसा कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसके कारण सांवरिया सेठ चर्चाओं में है। मंदिर मंडल की और से आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए श्रद्धालु सांवरिया पहुंचने लगे है।
यह भी पढ़े: Banke Bihari Temple: क्या आपको भी करने है बांके बिहारी जी के दर्शन, तो जान ले पहले ये नियम
1000 ड्रोन से दिखाया जाएगा नजारा
मंदिर मंडल की और से इस कार्यक्रम के आयोजन की जम्मेदारी बोट लैब डायनेमिक नामक स्टार्टअप कंपनी को सौंपा गया है। इसके कंपनी के द्वारा 35 लोगों की टीम 1 हजार ड्रोन उड़ाते हुए कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इस दौरान आसमान मे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का नजारा देखने को मिलेगा। जानकारी देते हुए मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया की स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी से भगवान कृष्ण की विविध लीलाओं को दिखया जाएगा। जिसकी ऊंचाई 100 से लेकर 150 मीटर तक रहेंगी। ड्रोन शो के अलावा पारंपरिक रूप से कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Janmashtami Celebration: 68 की उम्र में गोविंदा बन मटकी फोड़ेंगे पूर्व मंत्री, हर साल करते है कारनामा
होगी भारी आतिशबाजी
कृष्ण जन्मोत्सव पर भारी आतिशबाजी भी की जाएगी। इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर परिसर मे भी स्वचालित झांकियां साजाई जाएगी। इस दौरान मटकी फोड, अखाड़ा प्रदर्शन भी होगा। ऐसा ड्रोन शो पहली बार राजस्थान के किसी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मे शामिल होने के लिए हजारों की संख्या मे भक्त सांवरिया जी पहुंच रहे है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर मंडल की और से समुचित प्रबंध भी किए जा रहे है।