जयपुर। राजस्थान में चल रहे मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार (Shudh Aahar Milawat Par War) अभियान के तहत अब जालोर में जहर मिला है। यहां चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशों की अनुपालना में एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के सुपरविजन में संयुक्त आयुक्त डॉक्टर एस.एन. धौलपुरिया के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जालोर शहर की 2 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार 400 किलोग्राम घी व 15 हजार किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया।
यह भी पढ़ें : बेहद खास है आज रक्षाबंधन की रात का चांद, फिर नहीं दिखेगा ऐसा नजारा
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती के मुताबिक केंद्रीय टीम जयपुर एवं जालोर की खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ी कार्यवाही की जो देर रात 1:00 बजे तक चली। कार्यवाही के दौरान सिरे मंदिर रोड स्थित मेसर्स जय मां आशापुरी एजेंसी से 1000 किलोग्राम घी का नमूना लेकर सीज किया तथा भीनमाल रोड भागली स्थित गजानंद मिल्क प्रा.लिमिटेड से लगभग 9 हजार 400 किलोग्राम घी, लगभग 15 हजार किलोग्राम स्कीम्ड मिल्क पाउडर तथा दूध के जांच हेतु नमूने लेकर सीज किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय टीम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, लोकेश शर्मा और जालोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…