SI Recruitment 2021 Paper Leak: राजस्थान में इन दिनों SI भर्ती पेपर लीक मामले में बड़े खुलासे हो रहे है और इस भर्ती में कई उम्मीदवारों की पहचान हो गई है जो चोरी से नौकरी लगे है। इस जांच के दौरान आदेश दिया है कि कोई भी थानेदार अपनी नौकरी स्थायी ना समझें, भर्ती प्रकिया रिट याचिका (SI Recruitment 2021 Paper Leak) के अधीन है ऐसे में आने वाले दिनों इस भर्ती को कैंसिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें CM Bhajanlal Corona positive: CM भजनलाल हुए कोरोना के शिकार, कुछ दिन रहेंगे सेल्फ आइसोलेशन में..
सब-इंस्पेक्टर परीक्षा फर्जीवाड़े की जांच के अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक संजय मित्तल ने कहा है कि 13 अक्टूबर.2023 तक अभ्यर्थियों के उपस्थित नहीं होने पर नियुक्ति नहीं दी जाएगी। साथ ही, कहा कि नियुक्ति पा चुके कोई भी थानेदार नौकरी को स्थायी ना समझें, क्योंकि भर्ती प्रकिया रिट याचिका के अधीन है।
यह भी पढ़ें 8 March Women Day 2024 : सुरभि मिश्रा ने भारत को पहुंचाया स्क्वैश में फर्श से अर्श तक
पेपर लीक मामले में SOG ने एक दर्जन से ज्यादा प्रशिक्षुक सब-इस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। वहीं अब कई अभ्यर्थियों को लेकर संदेह है और आने वाले दिनों कई नाम इसमें शामिल होंगे।
कुछ उम्मीदवारों की नियुक्ति निरस्त की गई है जो फर्जी तरीके से नियुक्त हुए हैं। इसलिए नियुक्ति के बाद भी नहीं पहुंचे और ऐसे में यह आदेश जारी किया गया है।परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश 9 फरवरी 2024 को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण (SI Recruitment 2021 Paper Leak) केंद्र किशनगढ़ अजमेर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे। उपस्थित नहीं होने वाले 8 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। जिनकी सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर दी गई है।