जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में एक किसान द्वारा उगाए जाने वाले सिंदूरी अनार (Sinduri Anar) के अरब के शेख दीवाने हो चुके हैं। इसी कारण यह किसान चर्चा का विषय बना हुआ है। यह किसान अनार की खेती करके 40 लाख रुपये से ज्यादा सालाना कमाई कर रहा है। इस किसान का नाम श्रवण सिंह है जो ग्रेजुएट पास है। श्रवण खेती के लिए मॉडर्न तकनीक यूज कर रहे हैं। अपने फॉर्म हाउस में श्रवण ने सिंदूरी अनार, नींबू, आम, चीकू और खीरे की स्पेशल वैरायटी उगाई हुई है। श्रवण के मुतातिबक उनके उगाए सिंदूरी अनार के अरब के शेख सबसे ज्यादा दीवाने हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस सीट पर हर बार बदलता है समीकरण
रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय किया बंद
श्रवण सिंह का कहना है कि वो खेती करने से पहले वो रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करते थे। लेकिन उन्होंने जब धीर-धीरे खेती में अपने हाथ आजमाना शुरू किया तो मुनाफा बढ़ता गया। इसके बाद उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम बंद कर दिया और पूरी तरह से खेती में लग गए।
यह भी पढ़ें : चुनाव को लेकर टंकी पर चढ़े छात्र, हनुमान बेनीवाल के एक फोन ने ऐसे पलटा पूरा गेम
अनार के दीवाने हैं अरब के शेख
श्रवण सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी शुरूआती फसल पपीते की लगाई थी जिसमें उन्हें तीसरे प्रयास में 17 से 18 लाख रुपये तक का फायदा हुआ। इसके बाद 2011 में 12 हेक्टेयर में नीबू के पौधे लगाए। इसके बाद 2013 में अनार उगाना शुरू किया और उसका प्रोडक्शन 2 साल में शुरू हुआ। इसमें उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हुआ। उनके मुताबिक सालभर में फलों के 4 सीजन होते है जिसमें प्रमुखता से अनार एक्सपोर्ट होता है। यह अनार दुबई, बांग्लादेश और नेपाल एक्सपोर्ट किया जाता है। लैब टेस्ट में प्रमाणित हो चुका है उनके खेतों में उगे फलों की क्वालिटी यूरोप एक्सपोर्ट होने लायक भी है। उनके उगाए अनार की खेत पर ही पैकेजिंग होती है। श्रवण ने अपने अनारे के लिए रिलायंस फ्रेश, देहात सुपरमार्केट, जैन इरीगेशन जैसी मल्टिनेशनल कंपनियों से भी है टाईअप कर रखा है।
यह भी पढ़ें : महिला अपराध के बाद राजस्थान इस मामले में भी नंबर-1, शहरों में हुई लोगों की हालत खराब
खेती से कमाने लगे लाखो रुपये
आपको बता दें कि श्रवण ने 5000 अनार के पेड़ लगाए हैं। इतने ही पेड़ उन्होंने अपने भाई के फॉर्म हाउस में भी लगाए हुए हैं। उन्होंने इसके अलावा ताइवान पिंक अमरूद, गुजरात के जूनागढ़ से लाकर केसर आम की एक खास किस्म भी लगाई है। इनको केसर और मल्लिका कहा जाता है। वो अपने खेतों में ऑर्गेनिक तरीके से खीरे, अमरूद भी उगाते है। इसके साथ ही वो अंगूर और नींबू की खेती भी करते हैं। उनके खेल में करीब 3500 पौधे लगाए थे, जिसमें चौथे पांचवें साल से उत्पादन शुरू हुआ।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…