Sirsa To Churu New Highway: मोदी सरकार में सड़कों को लेकर जबरदस्त काम हुआ है और इसको लेकर कांग्रेस भी अच्छा मानती है। एक बार फिर सिरसा-नोहर से तारानगर होते हुए चूरू तक हाईवे को नेशनल हाईवे से जोड़ने का ऐलान कर दिया गया है। पिछले वर्ष मई-जून में प्रस्तावित सिरसा-नोहर वाया तारानगर-चूरू हाईवे के निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बार हाईवे मैन नितिन गडकरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मिला है। उनकेदस साल के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया गया है। आमजन को काफी फायदा मिला है क्योंकि सफर करने में समय कम और आसान सफर हुआ है। सिरसा से 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
हार के बाद ज्योति मिर्धा का बेनीवाल पर करारा हमला, मुकाबला आगे भी जारी रहेगा
सिरसा-नोहर-तारानगर-चूरू
इस हाईवे के बनने के बाद बस सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। इस रोड का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जो रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपेगी। रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को मिलते ही सिरसा-नोहर से तारानगर होते हुए चूरू तक हाईवे को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा।
हनुमानगढ़ जिले का सबसे लंबा राजमार्ग
यह हनुमानगढ़ जिले का सबसे लंबा पहला राजमार्ग बनेगा और वर्तमान में कैंचियां से सूरतगढ़ तक राजमार्ग का केवल 6 किलोमीटर है। सिरसा-नोहर-तारानगर वाया चूरू हाईवे बनने से चूरू, चलकोई, तारानगर, साहवा, नोहर, फेफाना और सिरसा जाने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
जयपुर- दिल्ली तक सफर
जयपुर- दिल्ली तक नया हाईवे बन जाने से वाहन चालकों को सुविधा होगी। यह रोड 15 फीट चौड़ा होगा जिसे 4 लेन में बदलने की योजना है। इसके बनने से सुगम और तेज यातायात को सुनिश्चित होगा। इससे बनने से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें