- इन कैटेगरी के लोगों को घर से वोटिंग की मिलेगी सुविधा
- फॉर्म सबमिट करने के बाद मिलेगी सूचना
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बाकी है। मौजूदा सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि वो इस बार भी सत्ता में बनी रहे। इसके लिए जनता के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं आगामी चुनावों में भी उन्हें सुविधा देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में निर्वाचन विभाग की ओर से राज्य और जिला लेवल के प्रशिक्षित दल द्वारा पुलिसकर्मियों और सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़े: सतीश पूनियां ने साधा कांग्रेस पर निशाना, आरक्षण को लेकर कहीं यह बड़ी बात
इन कैटेगरी के लोगों को घर से वोटिंग की मिलेगी सुविधा
इलेक्शन कमीशन ने भी अपने स्तर की तैयारियां शुरू कर दी है। बाड़मेर में भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुछ लोगों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा दी है। चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं अपने घर से मतदान करने की अनुमति दी। उन्हें घर पर ही गुप्त रूप से मतदान करने के लिए मतदान प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: एक बयान से गहलोत ने साधे कई निशाने, वसुंधरा को लेकर फिर कही इतनी बड़ी बात
फॉर्म सबमिट करने के बाद मिलेगी सूचना
इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उन्हें एक फॉर्म सबमिट करना होगा। अगर फॉर्म के बाद इन कैटेगरी में शामिल किया जाता है तो वो लोग पोस्टल बैलेट से घर बैठे मतदान कर सकेंगे। साथ ही अगर ये लोग मतदान केंद्र जाकर वोटिंग करना चाहे तो उसकी भी छूट दी जाएगी।