Sonia Gandhi Rajya Sabha: बीती 29 जनवरी को पूरे देश के 15 राज्यों में 54 राज्यसभा सदस्यों के चुनाव होने की घोषणा की गई थी। कहा गया था कि, 15 राज्यों के 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। इन्हीं 56 सीटों में से राजस्थान (Rajasthan News) की तीन सीटों पर भी राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे। इन चुनावों को देखते हुए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में लगे है।
इन सब के बीच अभी तक राजस्थान की तीन सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। राजस्थान कांग्रेस में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि, कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ही राजस्थान से राज्यसभा उमीदवार होंगी। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली भी पार्टी से सोनिया गांधी को उमीदवार बनाने का आग्रह कर चुके है।
टीका राम जूली (Tikaram Julie) ने सोमवार (12 फरवरी) को एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से निवेदन किया है कि सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा की उम्मीदवार बनाया जाए। इससे पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी होगी और इससे बड़ा निर्णय कोई नहीं होगा।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: हो गया तय, Jaipur से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे PM मोदी!
इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे डॉ मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य थे। लेकिन इस बार उन्होंने बढ़ती उम्र और बिगड़ते स्वास्थय के चलते आगे सदस्य बनने से इनकार कर दिया हैं। जिसके बाद अब कांग्रेस में सोनिया गांधी को यहां से राज्यसभा भेजे जाने की मांग हैं।
27 फरवरी 2024 को राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा। डॉ मनमोहन सिंह और बीजेपी के भूपेंद्र सिंह का राज्यसभा कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा हैं। डॉ किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा चुनाव लड़कर जीतने के बाद राज्यसभा की एक सीट दिसंबर महीने में ही खाली हो गई थी।
यह भी पढ़े: ‘माफियाओं को नाश्ते में खाऊंगा, Rajyavardhan Singh Rathore का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
सोनिया गांधी फिलहाल यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह बीमार रहती हैं, इस वजह से उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की मांग की जा रही हैं। यदि ऐसा होता हैं तो कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा को उतार देगी। इसी के साथ प्रियंका को यूपी के प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। साथ ही सोनिया गांधी की रायबरेली सीट की जिम्मेदारी भी प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी जाएगी। यानी कि वह रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2024 में उतरेगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…