जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अबकी बार बिजली का बिल अधिक आया है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) आगबबूला हो गए है। उन्होंने विधानसभा का बिल बढ़ने पर नाराजगी और चिंता जाहिर की है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा के बढ़े बिजली के बिलों को लेकर जांच करवाने के आदेश दिए हैं, जिससे खुलासा हो सके कि बिजली का बिल इतना कैसे बढ़ा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विधायकों के आवास परिसर में सोलर पैनल लगाने के आदेश दिए है।
बिजली का बिल बढ़ा तो आगबबूला हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी
राजस्थान विधानसभा के बिलों में बढ़ोतरी होने के बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी आगबबूला हो गए है। उन्होंने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विधायकों के आवास परिसर में भी सोलर पैनल लगाने के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि इससे विधायकों के आवास परिसर में सोलर पैनल लगने से बिजली की निर्भरता कम होगी और राजकीय खर्चों में कमी आयेगी। स्पीकर ने अधिकारियों को इन बिलों की जांच करते हुए मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन होंगे और आसान, शुरू होगी ये नई रेल लाइन
राजकीय खर्चों पर लगेगा अंकुश
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सौर ऊर्जा की पैरवी करते हुए कहा है कि इससे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा, सोलर प्लांट लगने से बिजली कंपनियों से आने वाली बिजली की मांग भी कम होगी। इससे राजकीय खर्चो में बढ़ने वाले भार भी लगाम लगेगी। इसके साथ उन्होंने कहा है कि विधानसभा में जरूरत में मुताबिक ही बिजली का उपयोग किया जाए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।