स्थानीय

मोदी सरकार बनते ही श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ में खुला चुनावी मोर्चा, 30 जून को जनता करेगी फैसला

श्रीगंगानगर। Sri GangaNagar News : केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनते ही अब राजस्थान के श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ (Anoopgarh) में चुनावी मोर्चा खुल चुका है जिसका फैसला जनता 30 जून को करने जा रही है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर ने आदेश जारी करके नगरीय निकायों के उप चुनाव जून 2024 व पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है।

30 जून को श्रीगंगानगर में चुनाव

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकायों के उपचुनाव में गंगानगर जिले की नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 19 के लिये उप चुनाव होगा। इसके लिये 14 जून को लोक सूचना जारी की जायेगी। 18 जून को प्रातः 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 19 जून को संवीक्षा, 21 जून अपरान्ह् 3 बजे तक नामांकन वापिस लेने की तिथि, 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। 1 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे से मतगणना की जाएगी।

अनूपगढ़ में भी हो रहे चुनाव

गंगानगर के साथ ही अनूपगढ़ जिले की स्थानीय निकाय के वार्ड नम्बर 23 और नगर निकाय रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 24 एवं उपाध्यक्ष का उपचुनाव कराए जा रहे हैं। स्थानीय निकाय में उपाध्यक्ष के उपचुनाव के लिये 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ, 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 11.30 बजे तक संवीक्षा, दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी, 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान यदि आवश्यक हुआ तो एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।

गंगानगर की ग्राम पंचायतों के लिए भी चुनाव

इसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं में गंगानगर जिले की ग्राम पंचायत संगतपुरा के वार्ड नम्बर 2 में, ग्राम पंचायत मालेर के वार्ड नम्बर 9, ग्राम पंचायत बीरमाना के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत मोरजण्डखारी के वार्ड नम्बर 12, ग्राम पंचायत चक केरा के वार्ड नम्बर 9, ग्राम पंचायत 6 आरबी के वार्ड नम्बर 10 तथा उपसरपंच का भी एवं ग्राम पंचायत मोड़ा 46 एफ के वार्ड नम्बर 3 के लिये उप चुनाव होगा।

अनूपगढ़ की ग्राम पंचायतों में चुनाव

अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 2 एसटीआर में सरपंच, श्रीविजयनगर पंचायत समिति के जोन नम्बर 3, ग्राम पंचायत 1 एमएसडी के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत 90 जीबी के वार्ड नम्बर 6, उपसरपंच और वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत 7 एपीडी के वार्ड नम्बर 5 के लिये उपचुनाव होगा।

मतदान के तुरंत बाद मतगणना

सरपंच एवं पंच उपचुनाव के लिये 14 जून को लोकसूचना जारी होगी। 20 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि, 21 जून को 10 बजे से संवीक्षा, 22 जून को 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकते हैं। 22 जून को ही नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन, 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान की तिथि एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी।

उपसरपंच चुनाव भी कराए जा रहे

इसी प्रकार उपसरपंच चुनाव 1 जुलाई 2024 को होगा। 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिये नोटिस, 10 बजे बैठक प्रारम्भ, 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 11.30 बजे तक संवीक्षा, 11.30 से 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन, दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान यदि आवश्यक हुआ तो एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी।

14 जून को जारी होगी लोकसूचना

पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के लिये 14 जून को लोकसूचना जारी होगी। 20 जून को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि, 21 जून को 11 बजे से संवीक्षा, 22 जून को 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकते हैं। 22 जून को ही नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन, 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान की तिथि एवं 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से पंचायत समिति मुख्यालय पर मतगणना होगी।

Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें

आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।

इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

जयुपर में विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : डिप्टी सीएम Diya Kumari

जयपुर। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ( Diya Kumari) की अगुवाई में जयपुर में…

11 घंटे ago

राजस्थान में दौड़ेगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें, भजनलाल सरकार ने की ग्रीन बजट पेश करने की तैयारी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जयपुर जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन…

12 घंटे ago

दुनिया के इस देश में पाए जाते हैं सबसे अधिक और खूंखार भेड़िए

जयपुर। Most Dreaded Wolf In World : दुनिया के लगभग हर ऐसा जानवर है जिसें…

14 घंटे ago

Gajendra Singh Shekhawat ने अधिकारियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, न सुने तो देंगे पैरासिटामोल गोली

जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने जोधपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को…

14 घंटे ago

Ganesh Chaturthi 2024: घर में लाएं ये 5 चीजें, बन जाएगे रंक से राजा, भर-भरकर खर्च करेंगे पैसा

Ganesh Chaturthi 2024: जयपुर। गणेश उत्सव की शुरुआत शनिवार से हो रही है। यह 10…

14 घंटे ago

Sachin Pilot Birthday: वसुंधरा के गढ़ में पायलट का अनोखा सेलिब्रेशन, रच दिया नया इतिहास

Sachin Pilot Birthday Celebration : जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 47 में…

15 घंटे ago