Sri Rama Navami Shobhayatra Live: रामनवमी के अवसर पर देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं। जयपुर में भी राम जन्म के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अवसर पर जयपुर के परकोटे में भगवान Sri Rama Navami श्रीराम की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह Sri Rama Navami Shobhayatra शाम करीब 4 बजे सूरजपोल अनाजमंडी से रवाना होकर कई रास्तों से होते हुए फिर चांदपोल बाजार स्थित रामचन्द्र जी मंदिर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : ‘रामजी के मंदिर’ में बैठ कर कांग्रेस ने की भगवान राम के झंडे हटाने की अपील, बालमुकुंदाचार्य ने किया विरोध
यह रहेगा श्रीराम शोभायात्रा रूट
सूरजपोल अनाजमंडी से रवाना होकर यह Shobhayatraरामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल बाजार स्थित रामचन्द्र जी मंदिर में पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : राम नवमी 2024 के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे शुभकामनाओं के Ram Navami wishes quotes in Hindi
यातायात होगा डायवर्ट
Sri Rama Navami Shobhayatra Live लोगों की सुविधा को देखते हुए यातायात को डायवर्ट करने का समय शोभायात्रा शुरू होने से कुछ समय पहले का ही रखा गया है। यात्रा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही यहां यातायात डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के मार्ग को सुगम बनाने के लिए सभी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। इस दौरान घाटगेट चौराहा, चार दरवाजा, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलता गेट से टैम्पो, मिनी बसों सहित मध्यम श्रेणी के वाहनों का परकोटे में प्रवेश भी बंद रहेगा। जिन्हें अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।