Categories: स्थानीय

देशभक्ति प्रस्तुतियों से गूंजा स्टेनी मेमोरियल काॅलेज फागी

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनसीसी कैम्प सम्पन्न
जयपुर।
1 राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, जयपुर के तत्वाधान में गु​रूवार को स्टेनी मैमोरियल काॅलेज फागी (जयपुर) स्थित आईआरआरएम परिसर में दिनांक 29 नवम्बर 2023 से 08 दिसम्बर 2023 तक चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम का समापन हुआ। जिसकी पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विंग कमाण्डर मित्रा ने बताया, कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट अनेक गुण सीखते हैं। एनसीसी कैडेट्स में कैम्प के दौरान व्यक्तिव विकास, सहभागिता, कर्तव्यनिष्ठा, नेतत्व की भावना के गुण आते हैं। इस शिविर में राजस्थान के विभिन्न स्कुलों और काॅलेजों से 15 एनसीसी अधिकारी और 400 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया।  

दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति गीतों सहित प्रेरणास्पद नाटकों की प्रस्तुतियां दी। यूनिट के नेतृत्व अधिकारी व शिविर के कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे कैडेट्स को पुरस्कार दिया। शिविर के दौरान बेस्ट ट्रुप का खिताब शंकर लाल धानुका केशव विद्यापीठ, जामडोली को प्रदान किया। अन्य प्रतियोगिताओं में शंकर लाल धानुका केशव विद्यापीठ, जामडोली रनर अप व श्रीमहावीर दिगम्बर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कुल जयपुर विजेता रही। विंग कमाण्डर मित्रा ने बताया कि शिविर में एनसीसी पाठ्यक्रम के अनुसार कैडेट्स को ड्रिल, पीटी सहित अन्य एयरफोर्स प्रशिक्षण के साथ ही विमान पहचान, एयरोमॉडलिंग प्रशिक्षण, तनाव प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन, डिजास्टर मैनेजमेन्ट, हथियारों को खोलना व जोड़ना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। 

मुथाई ग्रुप द्वारा मार्शल आर्ट व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण व सीपीआर के तहत कार्डियक अरेस्ट एवं सांस नहीं ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान किस प्रकार बचाई जा सकती है, का जीवन्त प्रदर्शन किया। मोहन फाउन्डेशन जयपुर सीटीजन फोरम द्वारा अंगदान विषय पर तथा एसएसबी चयन प्रक्रिया व सशस्त्र सेनाओं में प्रवेश का तरीका इत्यादि विषय पर ग्रुप कैप्टन ए के शर्मा (सेवानिवृत्त) द्वारा कैडेटों का व्याख्व्यान दिये गए।

डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट मुख्य ग्लाईडिंग प्रशिक्षक डीएस चैहान ने जानकारी देते हुए कहा कि एनसीसी प्रतिवर्ष कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती है। जिससे राजस्थान के विभिन्न काॅलेजों, स्कुलों के एनसीसी कैडेट्स भाग लेते है। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते है। कार्यक्रम के अन्त में कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने आईआईआरएम काॅलेज के सदस्यों और सभी एनसीसी अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 

Ambika Sharma

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

15 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

16 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

17 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

17 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

18 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

19 घंटे ago