जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही हैं। मानसून की सक्रियता के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में लगातार बारिश हो रही हैं जिसके कारण लोगों के घरों में पानी चला गया। मानसून की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावाना हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की और से इन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की हैं। सीकर फतेहपुर, श्रीमाधोपुर तथा लोसल में जोरदार बारिश देखने को मिल रही हैं। जोधपुर की बात करे तो यहा सड़कों पर लबालब पानी भर गया हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण जन–जीवन अस्त व्यस्त हो रहा हैं। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, अजमेर, सीकर, नागौर, करौली सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई हैं। वहीं चूरू में दा लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की आंध्रप्रदेश– उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ हैं। जिसके कारण प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल रही हैं।