CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ी अपटेड सामने आई है। लेकिन इसी बीच अब पंचायत चुनाव पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी बड़ा बयान आया है। सीएम के बयान के बाद इस मामले में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, आइए जानते है कि आखिरकार अब इस मामलें में क्या कुछ हुआ है।
दरअसल राजस्थान की राजनीति में इन दिनों ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ है। राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी में समाप्त होने वाला है। ऐसे में सरकार ने ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ के तहत इन चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके बजाय, सरकार का प्रस्ताव है कि कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक नियुक्त किए जाएं। इस पर सरपंचों का विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सरपंचों ने जयपुर कूच का आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है।
सरपंचों का मानना है कि अगर चुनाव स्थगित किए गए और प्रशासक नियुक्त किए गए, तो यह पंचायतों की स्वायत्तता पर हमला होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएं ताकि स्थानीय स्वशासन कायम रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में सरपंचों के कार्यकाल के बारे में पारित किए गए आदेश की समीक्षा करने का आश्वासन भी दिया है। उनके मुताबिक, सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से देख रही है और जल्द ही एक निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की….उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे या नहीं, इसका निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ के तहत केवल पंचायतों ही नहीं बल्कि स्थानीय निकायों और सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी हो सकते हैं। इस पूरे मामले में सरपंच चाहते है कि चुनावों में देरी न हो और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कोई समझौता न किया जाए। वहीं, सरकार की योजना है कि चुनाव को स्थगित कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।