जयपुर। आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान की ग्रुप बी की परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। पेपर निरस्त होने के बाद भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधाना शुरू कर दिया है। परीक्षा के रद्द होने पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। राठौड़ ने कहा पेपर निरस्त करना इस बात का प्रमाण हे की कांग्रेस राज में परीक्षाओं की पवित्रता भंग हुई है। इसके साथ ही राठौड़ ने कहा पेपर लीक का कलंक युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा रहा है। राठौड़ ने कहा हैरानी की बात है कि बाबूलाल कटारा एसआई भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में भी शामिल था उसके बावजूद भी परिणाम जारी किया गया।
ईडी के डर से तो फैसला नहीं- सांसद किरोड़ी लाल मीणा
पेपर निरस्त होने पर भाजपा नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पेपर निरस्त को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी एक बयान जारी किया है। सासंद मीणा ने कहा 21-22 में परीक्षा लीक के पुख्ता सबूत दिए थे। मगर मुखिया अपने चहेतों को काली कमाई करने की छूट दे रहा था। कही अब यह पेपर रद्द करने का फैसला ईडी के डर से तो नहीं लिया गया है। सांसद मीणा ने कहा में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं यदि सभी की जांच हो तो नए खुलासे सामने आएंगे।
राठौड़ ने कहा परीक्षाओं की पवित्रता भंग हो रही
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पेपर निरस्त करने को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है राठौड़ ने कहा ज्यादातर भर्तियां पेपर माफियाओं के संरक्षण में ही हुई है। सरकार को बार बार कहने के बाद भी पेपर रद्द नहीं करें गए। पेपर लीक होना तो कांग्रेस की परम्परा बन चुकि है। सरकार आज ईडी के डर से अपनी गलती मान रही है और यही कारण है की सरकार ने पेपर निरस्त कर दिया है।