Student Union Elections: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान में छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मुख्य दरवाजा बंद कर रोका गया। वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र मुख्य दरवाजे पर चढ़कर सड़क पर जाने की कोशिश करने लगे तो हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया।
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। विधानसभा से लेकर सड़क तक, छात्र नेता से लेकर विधायक और सांसद चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने भी सरकार को पत्र लिखे हैं। सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रूख नहीं देखने पर छात्रों ने सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ आंदोलन करना शुरू कर दिया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रहे ज्ञान सिंह चौधरी, हुकुम सिंह, कालीचरण सराफ, हनुमान बेनीवाल, अशोक लाहोटी, प्रताप सिंह खाचरियावास, जितेंद्र श्रीमाली, रणवीर सिंह गुढ़ा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र सिंह राठौड़, राजकुमार शर्मा, अखिल शुक्ला, कानाराम जाट, अंकित धायल, विनोद जाखड़ मनीष यादव और अनिल चौपड़ा के साथ अन्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की हैं।
राजस्थान में साल 2010 में छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत हुई थी, इसके बाद साल 2020 और 2021 में भी कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। इसके बाद सरकार ने 2023 छात्र संघ चुनाव रद्द करने का फैसला किया था। उस समय कांग्रेस की सरकार थी और अब बीजेपी की सरकार है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…