जयपुर। सांसद व भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान चुनाव 2023 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2013 में जो रिकॉर्ड बनाया था उससे बेहतर प्रदर्शन इस बार करेंगे। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस ने अद्भुत उदाहरण पेश किया है, जिस नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा था वहीं नेता बागी हो गया और मजे की बात तो यह है कि बागी खेमे में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्पीकर सीपी जोशी भी शामिल हो गए।
अद्भुत उदाहरण पहले कभी देखने को नहीं मिला
उन्होंने कहा कि ऐसा अद्भुत उदाहरण पहले कभी देखने को नहीं मिला। आज राजस्थान की हालत यह है कि आपसी लड़ाई में जनता का ध्यान नहीं रहा है, कांग्रेस ऐसा जहाज है जिसे दो पायलट अलग-अलग दिशा में चला रहे हैं। एक फूल दो माली और दोनों ही फूल को तबाह करने में लगे हैं, मगर राजस्थान की जनता कमल के फूल के साथ खड़ी हुई है।
संवेदना के नजरिए निपटाएं वीरांगनाओं के मामले
वहीं प्रदेश में पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं की ओर से लगातार दिए जा रहे धरने को लेकर सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सैनिकों की वीरांगनाओं के मामले को कानूनी रूप से नहीं बल्कि संवेदना के नजरिए से देखना चाहिए था, कोई ना कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।
प्रतिबद्धता के साथ की बालाकोट एयर स्ट्राइक
त्रिवेदी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और संवेदनशील मामला है। मोदी सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ बालाकोट एयर स्ट्राइक करके दिखाई लेकिन कांग्रेस पार्टी उसमें भी राजनीति करती रही है और बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल खड़े करते रहें हैं।
मोदी सरकार से सबूत मांगा गया
बालाकोट स्ट्राइक पर सरकार से सबूत मांगा गया, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं के मामले को कानूनी रूप से नहीं बल्कि संवेदना के नजरिए से देखना चाहिए। कांग्रेस पार्टी तो वो पार्टी है जिसने एक तलाकशुदा महिला शाहबानो को मुआवजा न देना पड़े इसके लिए संविधान में संशोधन कर दिया था। शहीदों की वीरांगनाओं को कैसे सुविधा मिल सके इसके लिए क्या कानून में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है?
सब भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एक हुए
राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार पर ईडी के कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लालू यादव को 1997 में जेल हुई तब केंद्र में कांग्रेस के समर्थन से जनता दल की सरकार थी। उसी वक्त से लालू यादव पर मुकदमे चल रहे हैं, उस वक्त भी कई नेता जेलों में जा चुके हैं लेकिन अब उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि यह मुकदमे पहले से चल रहे हैं। सच तो यह है कि अपने-अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सारे मौसेरे भाई एक हो गए हैं।
राहुल गांधी का बयान बचकाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हाल ही में विदेश दौरे पर दिए गए बयान को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी का विदेश में दिया गया बयान बचकाना है। राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह निंदनीय है दुखद है, यह कांग्रेस पार्टी की प्रवृत्ति और मनोदशा को दर्शाता है।