Sukhdev Singh Gogamedi Daughter: हाल ही में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली. गोगामेड़ी की हत्या के चर्चे जयपुर और राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में है.
बेटी ने भरी हुंकार
गोगामेड़ी की हत्या से उनका परिवार टूट चुका है. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. भरी सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी दी पत्नी ने हत्यारों को धमकाया था. जबकि अब दिवंगत सुखदेव की बेटी ने हुंकार भरी है. गोगामेड़ी की बेटी उर्वशी ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है. वहीं अपने पिता को लेकर कहा कि सूरमा मरा नहीं करते है. इसके अलावा उर्वशी ने पिता की तरह करणी सेना संभालने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें: गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित और फौजी गिरफ्तार, इस गैंग के थे शार्प शूटर
हत्यारों को हो फांसी
भावुक होकर गोगामेड़ी की बेटी उर्वशी ने कहा कि, पहले मांगने पर पापा को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. अब चारों तरफ पुलिस ही पुलिस है. अगर पहले ही सुरक्षा दे दी जाती तो ये दिन नहीं देखने पड़ते. पिता के अंतिम संस्कार से पहले उर्वशी मीडिया से रुबरी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पापा को गोली मारी गई. पिता के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए.
पिता की तरह करणी सेना संभालूंगी
इस दौरान उर्वशी ने यह भी कहा कि वे पिता की तरह करणी सेना संभालेंगी. अगर सबका साथ मिला तो राजनीति में भी आऊंगी. उर्वशी ने आगे कहा कि, पापा की हत्या करके बदमाश सोच रहे होंगे कि अब पूरा परिवार दबाव में आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होगा. पिता को याद करते हुए उर्वशी ने कहा कि शूरमा मरा नहीं करते हैं. सूरमा अमर रहते हैं.
यह भी पढ़ें: अब 9 तारीख को मचेगा बवाल! राजपूत समाज ने किया ये बड़ा ऐलान
पैतृक गांव हनुमानगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार को उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्हें उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी. नम आंखों के साथ लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. इससे पहले गोगामेड़ी की पार्थिव देह के लोगों ने दर्शन किए. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गोगामेड़ी के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.