जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में राजपूत समाज 9 तारीख को बवाल मचा सकता है।। दरअसल, सुखदेव सिंह हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi Hatyakand) के बाद राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में आज राजपूत समाज सड़कों पर उतर आया है। इस दौरान ऐलान किया गया है कि इस हत्याकांड मामले में हत्यारों को पकड़कर सजा देने के लिए सरकार को 2 दिन यानि 7 और 8 दिसंबर का समय दिया जाता है। इसके बाद 9 दिसंबर को बड़ा बवाल मच सकता है।
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder का CCTV Video, Lawrence Gang ने ऐसे मारी गोली
2 लोगों ने किया था सुखदेव सिंह पर हमला
श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर दो लोगों ने हमला किया था। जिनके नाम रोहित स्वामी और फौजी है। गोगामेड़ी पर 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में हमलावरों ने घर में घुसकर फायरिंग की थी। इस हमले में गोगामेड़ी समेत 2 जनों की मौत हो गई। उनके अलावा इस फायरिंग में 3 लोग अन्य भी घायल हुए जिनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: रोहित गोदारा ने ट्वीट किया ये वीडियो, देखें
सर्व समाज उतरा सड़कों पर
Sukhdev Singh Gogamedi Hatyakand के बाद राजपूत नहीं बल्कि सभी समाजों लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। राजपूत समाज को सभी समाजों ने कंधा से कंधा मिलाकर साथ दिया है। सर्व समाजों के नेता व समाजबंधु राजस्थान बंद को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि, इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बड़े लोगों के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है।