जयपुर: जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई. कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर उन पर राउंड फायरिंग की. उन्हें आनन-फानन में मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चर्चा में आनंदपाल एनकाउंटर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले के बीच राजस्थान का चर्चित आनंद पाल एनकाउंटर भी सुर्ख़ियों में आ गया है. साल 2017 में आनंदपाल का एनकाउंटर हो गया था. इस दौरान सुखदेव के भड़काऊ ऑडियो काफी वायरल हुए थे. इसके बाद पुलिस गोगामेड़ी की तलाश में निकल पड़ी थी. जयपुर सहित कई स्थानों पर पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी थी.
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला मर्डर से कनेक्शन, ऐसे जुड़ रही कड़ी
गोगामेड़ी का भी हो सकता था एनकाउंटर
गौरतलब है कि आनंदपाल एनकाउंटर के बाद गोगामेड़ी ने उकसाऊ और भड़काऊ भाषण दिए थे. नागौर पुलिस ने बताया था कि सुखदेव उर्फ़ सुखा हिस्ट्रीशीटर था. भड़काऊ बयानबाजी करने के बाद सुखदेव गायब हो गया था. ध्यान देने वाली बात है कि अगर सुखदेव सिंह की आज घर में हत्या न होती तो वो भी सालों पहले एनकाउंटर में मारा जा चुका होता.
यह भी पढ़ें: कौन है 'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी'? जिन पर दिनदहाड़े हुई है फायरिंग
लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रोहित स्वामी ने ली है. रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली है. मंगलवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाश नीले रंग की स्कूटी पर सवार होकर सुखदेव के घर उनसे मिलने के बहाने पहुंचे थे.
सुखदेव के साथ एक सुरक्षाकर्मी और उनका एक साथी मौजूद था. हमलावार कुछ समय रुके. उसके बाद गोगामेड़ी पर फायरिंग कर दी. पास में मौजूद सुरक्षाकर्मी और एक साथी पर भी हमला हुआ. इस हमले में सुखदेव के अलावा उनके एक साथी की भी मौत हो चुकी है.