Sunil Bansal Rajasthan New CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. हालांकि सियासी उथल पुथल के बीच सुनील बंसल का नाम मुख्यमंत्री के लिए सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील बंसल के नाम पर सीएम पद के लिए मुहर लग सकती है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होंगे 2 डिप्टी CM, रमन सिंह को बनाया विधानसभा स्पीकर
कौन है सुनील बंसल
सुनील बंसल को कभी उत्तर प्रदेश बीजेपी का 'चाणक्य' भी कहा गया था. बता दें कि उनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की है. उनका जन्म 20 सितंबर 1969 को राजस्थान के कोटपुतली में हुआ था. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी खुद उनके नाम की सिफारिश करके चौंका सकते हैं. बंसल एक कुशल संगठनकर्ता हैं.
किस वजह से राजस्थान के सीएम बन सकते हैं सुनील बंसल
सुनील बंसल बीते छह माह से राजस्थान की राजनीति में चर्चा में है. वहीं अब जब राजस्थान का अगला सीएम चुने जाने का सस्पेंस बना हुआ है तो उनका नाम फिर से सामने आया है. उन्हें सीएम बनाए जाने का सबसे बड़ा कारण बताया यह जा रहा है कि वे राजस्थान के रहने वाले हैं. वे भाजपा राजस्थान के दिग्गजों में गिने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम पद पर तोड़ी चुप्पी! कर दिया बड़ा खुलासा
ये नाम भी हैं रेस में
राजस्थान का सीएम बनने की रेस में कई नाम शामिल है. इस सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, ओम माथुर, ओम बिरला और अश्विनी वैष्णव जैसे नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें ही सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल सूत्रों में तो सुनील बंसल का नाम बताया जा रहा है.