Naresh Meena News : समरावता गांव पोलिंग बूथ पर थप्पड़ कांड में नरेश मीणा जेल में बंद है। उनकी रिहाई के लिए मीणा समाज सहित सर्वे समाज के लोग तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक रैलियां निकाल चुके है। लेकिन अभी तक नरेश मीणा को रिहाई नहीं मिली है। लेकिन थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा को जबरदस्त पोपुरलिटी मिली है। वहीं उनके समर्थकों का अनुमान लगाना मुश्किल है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक समर्थक नरेश मीणा की रिहाई के लिए दंडवत यात्रा कर रहा है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
बता दें कि वायरल वीडियो में नरेश मीणा का समर्थक 6 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा कर रहा है। इसका नाम हरसाई मीणा है, जो मूई गांव विधानसभा क्षेत्र खंडार का रहने वाला है। जो सवाईमाधोपुर जिले में है। बता दे कि यह युवक नरेश मीणा का जबरा समर्थक है। समर्थक ने बताया कि मैं नरेश मीणा की रिहाई के लिए सवाईमाधोपुर से चलकर करीब 6-7 किलोमीटर की (दंडवत यात्रा) करते हुए देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव में स्थित (हांटा जी महाराज) के मंदिर में जा रहा हूं। देखते-देखते ही 2 घंटे में ट्विटर पर 61K पोस्ट के साथ देश में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
बता दें कि समरावता गांव में जो 13 नंवबर की रात में हुआ वो काफी भयानक था, ग्रामीणों के बयान के मुताबिक SDM अमित चौधरी द्वारा समरावता पोलिंग बूथ पर टीचर, आगड़बाडी कार्यकर्ता और उसके पति का दबाव बनाकर मतदान करवा दिया था। जिसके बाद नरेश मीणा और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोक हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए थे। उसके बाद पुलिस रात 9 बजे के आसपास नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। नरेश मीणा को कब्जे में लेने के बाद पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक भिड़ गए थे। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और आंसू गैस के गोले छोडे़, जिससे समरावता गांव में कोहराम मच गया, कई वाहन जल गए। वहीं समरावता गांव के लोगों ने नरेश मीणा को खुलकर समर्थन किया था।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।