राजस्थान में सूर्य नमस्कार को लेकर (Surya Namaskar in Rajasthan) भजनलाल सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में एक साथ सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे के बीच सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ संगठन विरोध कर रहे है और इसके खिलाफ कोर्ट में भी याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sarkar के इस आदेश पर भड़के मौलाना, कोर्ट में दी चुनौती
राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर घमासान मचा हुआ है (Surya Namaskar in Rajasthan) वहीं, दूसरी ओर सामूहिक सूर्य नमस्कार के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनने का भी दावा किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दो.टूक कह दिया है किविद्यालयों में हर हाल में सूर्य नमस्कार होगा जो इसका विरोध करता है वह काल कोठरी में घूस जाए।
हाईकोर्ट से सूर्य नमस्कार पर रोक वाली मुस्लिम संगठन की याचिका खारिज होने के बाद मंत्री दिलावर ने कहा सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार करेंगे। यह हर साल होगी और पूरी ताकत से होगी। (Surya Namaskar in Rajasthan) विरोध वही लोग कर रहे होंगे जो सूर्य भगवान का प्रकाश नहीं लेते है। गुरुवार 15 फरवरी को प्रदेश के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। जयपुर में चौगान स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दिलावर शामिल होंगे
स्कूलों में होने इस आयोजन मेंलोगों से भाग लेने की अपील की है। (Surya Namaskar in Rajasthan) सभी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए अलग.अलग अभ्यास होगा। इस सामूहिक आयोजन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, कार्मिकों, अभिभावकों और गणमान्य लोगों की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के मॉड्यल पर अपडेट करनी होगी।
यह भी पढ़ें: Surya Namaskar नहीं करने वाले काल कोठरी में घुस जाए-मंत्री दिलावर
मुसलमानों के धार्मिक विश्वास के मुताबिक वे एक अल्लाह की इबादत करते है। हम योगा किए जाने का विरोध नहीं करते है लेकिन सूर्य नमस्कार करना नहीं चाहते है। इसके खिलाफ वह कोर्ट में गए जहां उनकी यचिका खारिज हो गई और दूसरी याचिका पर सुनवाई 20 फरवरी को होगी।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…