Suryoday Yojana 2024: राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से 2 से 4 फरवरी तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत सोलर एक्सपो-2024 का आयोजन होगा। एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों के 100 से अधिक एग्जीबिटर्स आएंगे। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अलावा तीन और सरकारी कंपनियां इसमें भागीदारी करेंगी। (PM Suryoday Yojana 2024) एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रहेगी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में दहाड़े Ravindra Singh Bhati , सत्ता पक्ष और विपक्ष को दिखाया आईना
एक्सपो में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे। इस एक्सपो के माण्यम से सरकार की कुसुम योजना के बारे में भी राजस्थान के सभी किसानों को जानकारी दी जाएगी। (PM Suryoday Yojana 2024) तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में कई कंपनियां शामिल हो रही है।
सूर्योदय योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना की घोषणा कि और जिस तरीके से एक करोड़ घरों पर सोलर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बात को कोई समझ नहीं पाया है लेकिन बजट के अंदर इसे शामिल भी कर दिया गया है। (PM Suryoday Yojana 2024) यह प्रधानमंत्री का लक्ष्य है जिस हम सब मिलकर पूरा करने में जुट गए है।
तीन सौ यूनिट फ्री बिजली
बजट में हर घर को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। लेकिन यह सरकार फ्री बिजली बांटने का समर्थन नहीं करती है क्योंकि ऐसा करने से सरकार को नुकसान होता है। (PM Suryoday Yojana 2024) फ्री बिजली को सोलर एनर्जी सिस्टम पर लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
सोलर एनर्जी की अपार सम्भावनाएं
राजस्थान में सोलर एनर्जी को लेकर अपार सम्भावनाएं है। (PM Suryoday Yojana 2024) सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के साथ भजनलाल सरकार के स्तर पर भी बहुत सी योजनाएं चलाए जा रही है। इसमें सोलर प्लांट की खरीद पर सब्सिडी स्कीम भी शामिल है।