Munesh Gurjar News : जयपुर हेरिटेज नगर निगम में पट्टे की एवज में रिश्वत लेने के कारण निलंबित हुई मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) आज फिर से चर्चा में आ गई। दरअसल निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर ने एसीबी कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। मेयर मुनेश को सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले ही सस्पेंड किया गया था। आपको बता दे कि मुनेश गुर्जर को सरकार ने तीसरी बार सस्पेंड किया था।
यह भी पढे़ं : उपचुनाव से पहले भजनलाल सरकार में होगा बड़ा फेरबदल, मंत्री बन सकते हैं ये 6 विधायक
खाचरियावास को सुनाई खरी-खोटी
कोर्ट रूम जाते वक्त मुनेश गुर्जर बेहद गुस्से में नजर आई और पत्रकार वार्ता के दौरान मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) ने कहा कि जयपुर की जनता ने प्रताप सिंह खाचरियावास को जवाब दिया। जनता ने उन्हें विधानसभा में और लोकसभा में करारा जवाब दिया और आगे भी देती रहेगी, मैं भी लोकसेवक हूं, वो भी लोकसेवक हैं। जनता लोकसेवकों को जवाब देती है और आगे भी देती रहेगी। इस दौरान निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर ने जमानत याचिका पर कहा कि उन्हें प्रर्थियों से कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई है, मुझे सिर्फ राजनीतिक लाभ के कारणों से फंसाया गया है। मुनेश गुर्जर के मुताबिक चालान 19 सितंबर को पेश हो चुका है, इसलिए उनकी जमानत याचिका को स्वीकार किया जाए। इस प्रकरण को लेकर जज सुरेन्द्र कुमार की अदालत में बहस हो रही है।
यह भी पढे़ं : भजनलाल के इस दांव ने उड़ाई राजकुमार रोत की नींद, क्या होगा पलटवार!
आपको बता दे कि एसीबी ने पट्टे की एवज में रिश्वत प्रकरण को लेकर कोर्ट में अपना चालान 19 सिंतबर को पेश किया था। उसवक्त मुनेश गुर्जर के वकील दीपक चौहान ने मुनेश की सेहत के कारणों का हवाला देकर आगामी तारीख मांगी थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और दो सप्ताह बाद यानी आज की तारीख दी , जिस पर आज सुनवाई हो रही है।
Munesh Gurjar पर लगा षडयंत्र का आरोप
वहीं इसको लेकर शिकायताकर्ता सुधांशु के अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने मुनेश गुर्जर की जमानत का विरोध किया। उन्होंने मेयर मुनेश पर गभीर आरोप लगाए और कहा की मेयर इस षडयंत्र में शामिल थी और उनके कहने पर ही दलाल घूस ले रहे थे। आपको बता दे कि मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर, दलाल नारायण सिंह गुर्जर, अनिल कुमार दुबे को रिश्वत लेने के आरोप में ACB ने 4, अगस्त , 2023 को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।